डी पी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजन
डी पी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजन
प्रयागराज। कटरा बैंक रोड स्थित डीपी पब्लिक
स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद
का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता के
दौरान विद्यार्थियों ने अपनी शारीरिक
क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अपनी
धाक जमायी। बच्चों के साथ उनके
माता-पिता ने रस्साकसी इवेंट में जोर
आजमाइश करते हुए पुराने दिनों की
यादों को ताजा कर दिया। इस दौरान
शक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को
विजेता की ट्राफी जीतने के लिए प्रेरित
किया। दौड़ प्रतियोगिता के बाद कक्षा
छह से आठ तक के बच्चों के लिए
टग ऑफ वॉर यानि रस्साकशी का
आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम
यलो हाउस २६२, द्वितीय रेड हाउस
२२६ एवं ग्रीन हाउस १९६ अंक पाकर
तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने
त्राले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं
सार्टिफिकेट देकर नवाजा गया। स्पोर्टस मीट की शुरूआत स्कूल प्रबंध समिति के अंकुर अग्रवाल, शरद अग्रवाल,
वंदना अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल
प्रधानाचार्या ने दीप प्रज्जवलन से की।
स्कूल कैप्टन अविरल तिवारी ने शपथ
ली। राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं छात्र
हिमांशु ने जुड़ों खेल की दांव-पेज
का प्रदर्शन किया। खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने पिरामिड फार्मेशन का बेहतर प्रदर्शन करते हुए लोगों की वाह वाही लूटी। उमेश तिवारी, प्रियंका तिवारी, कोच रवि आदि ने सहयोग किया।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार