November 21, 2024

आधुनिक तकनीकी शिक्षा का सरकारी स्कूल के बच्चों को मिल रहा लाभ, पढ़ाई के प्रति दिख रही छात्रों रुचि

0

आधुनिक तकनीकी शिक्षा का सरकारी स्कूल के बच्चों को मिल रहा लाभ, पढ़ाई के प्रति दिख रही छात्रों रुचि

सोनभद्र। सरकार स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने के लगातार प्रयासरत है। नीति आयोग द्वारा सोनभद्र को पिछड़े जनपदों की सूची में शामिल करने के बाद आकांक्षी जनपद के रूप में लगातार काम किए जा रहे है जिससे सोनभद्र जनपद के बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो सके और शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके।

शिक्षा सत्र 2023-24 की शुरुआत से ही सोनभद्र में बच्चों की हाइटेक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग की पहल पर कई स्कूलों को कन्वे जीनियस पाल लैब से आधुनिक तकनीकियों से संतृप्त करने की पहल की गई जिसमें दुद्धी ब्लॉक के 9 स्कूलों का चयन किया गया। दुद्धी ब्लॉक के कप्पोजिट विद्यालय दुद्धी, दिघुल,मझौली, कादल, विंढमगंज, केवाल, जोरूखाड़, गुलालझरिया तथा रजखड़ शामिल है। इन सभी विद्यालयों में 50-50 टैबलेट उपलब्ध कराएं गए है जहाँ ऑनलाइन कोर्स बच्चे पढ़ रहे है। पाल लैब में कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों को शामिल किया गया है। कंपॉजिट विद्यालय दुद्धी में करीब 40-50 बच्चे टैबलेट से पढ़ते मिले जो सरकार की इस पहल से काफ़ी खुश नजर आए।

वहीं स्कूल के शिक्षक ने बताया कि कंवे जीनियस द्वारा 50 टैबलेट उपलब्ध कराए गए है। जिससे बच्चों को शेड्यूल के अनुसार पढ़ाया जाता है। इससे बच्चे अपने अपने कक्षा का ऑनलाइन कोर्स पढ़ते है जिससे कक्षा में पढ़ाए गए पाठ को दोहराने व देखने का मौका मिलता है।

 

वही टैबलेट पाकर बच्चे खुश दिखाई दिए मारया सरफराज ,अंजली गुप्ता व उज्जवल सोनी ने बनाया की टैबलेट पाकर आज बहुत खुशी महसूस हो रही है हमारे पढ़ाई लिखाई में टैबलेट महत्वपूर्ण है अपने सब्जेक्ट के कोर्स को इससे हम गुगल पर जाकर खोज सकते है रिलेजन में टैबलेट बहुत काम आयेगा। वही जनरल नालेज में भी बहुत महत्वपूर्ण मदद करेगा।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे