बीजेपी का चुनावी राज्यों में सस्ते सिलेंडर का वादा तो यूपी में क्यों नहीं: प्रमोद तिवारी
बीजेपी का चुनावी राज्यों में सस्ते सिलेंडर का वादा तो यूपी में क्यों नहीं: प्रमोद तिवारी
प्रयागराज: छत्तीसगढ़ और राजस्थान में गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपय किये जाने की घोषणा यूपी में भी की जाय, इसको लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। गुरुवार को सिविल लाइन्स स्थित धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष सुरेश यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने एक स्वर में कहा की भाजपा झूठे वादे करके चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है। जबकी यूपी में बीजेपी सरकार में लोग महंगे दाम पर सिलेंडर खरीदने को मजबूर हैं। वहीं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने एलगिन रोड स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की बीजेपी चुनावी राज्यों में सस्ते सिलेंडर देने का वादा तो करती है तो यूपी के लोगो को क्यों नहीं। प्रमोद तिवारी ने भाजपा सरकार को झूठो की सरकार बताते हुए कहा की राज्यसभा के विशेष सत्र के दौरान इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जायेगा। वहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने अपर नगर मजिस्ट्रेट को राज्यपाल सम्बोधित पत्र सौपा।
ज्ञापन देने वालो में: प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, संजय तिवारी, हसीब अहमद, मनोज पासी, रईस अहमद, विक्रम सिंह, महेंद्र सिंह, अरशद अली, शीश अहमद, ऋषभ साहू, बलवंत राव, नफीस अहमद, अकील अहमद , मनोज पटेल, अमित दिवेदी, सुनील यादव, एतेश्याम अहमद, राहुल कुशवाहा, मयंक पाल, मुन्ना प्रिंटर, संतोष सिंह, विकास चौरसिया, सुनील पांडेय, रंजीत गुप्ता, राकेश पटेल, अहमद मुज्तबा, जमील अहमद समेत आदि लोग मौजूद रहें।