रोडवेज काशी डिपो बस से यात्रा कर रही वृद्ध महिला बस से उतरते वक्त बेकाबू होते हुए हुई घायल
रोडवेज काशी डिपो बस से यात्रा कर रही वृद्ध महिला बस से उतरते वक्त बेकाबू होते हुए हुई घायल
सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिबुलगंज में काशी डिपो बस न0 UP78JN0701 में बस से यात्रा कर रही वृद्ध महिला बस से उतरते वक्त बेकाबू होते हुए गिरी सड़क पर हुई घायल स्थानिक और बस यात्रियों द्वारा घायल महिला को निकट अस्पताल चिकित्सा हेतु पहुंचाया गया ।
घायल महिला का आरोप है कुछ दूर पहले मुझे उतरना था । बस का ड्राइवर बस नहीं रोका बस चलाते हुए डिबुलगंज में लाकर रोका इसी हरबराहट में मैं गिर गई । वृद्ध महिला के परिजनों ने बस कंडक्टर के साथ झड़प करने लगे कंडक्टर द्वारा स्थानिक थाना को सूचित किया गया । मौके पर पहुंची पुलिस वृद्ध महिला के परिजनों को समझाते हुए महिला के चिकित्सा हेतु बस कंडक्टर द्वारा₹1200 भुगतान कराया गया मामले को शांत करते हुए यात्रियों से भरी बस को शक्तिनगर के लिए रवाना किया गया ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा