आदिवासी बाहुल्य जिला सोनभद्र में आदिवासी गौरव दिवस मनाया गया, विकसित भारत संकल्प यात्रा की गई शुरुआत
आदिवासी बाहुल्य जिला सोनभद्र में आदिवासी गौरव दिवस मनाया गया, विकसित भारत संकल्प यात्रा की गई शुरुआत
यूपी का सोनभद्र जनपद आदिवासी बाहुल्य जनपद है। आज जनजाति गौरव दिवस के अवसर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत राबर्ट्सगंज ब्लाक के रुदौली गांव से किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी समाज से आने वाले समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़, अपर सचिव भारत सरकार अजय तिवारी और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के द्वारा किया गया। तीनो अथितियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। जबकि मंत्री संजीव गौड़ ने झंडा दिखाकर यात्रा को हरी झंडी दिखाया।
इस मौके पर संजीव गौड़ ने कहा की यह संकल्प यात्रा जनपद के आदिवासी और दुरूह क्षेत्रों में 107 ग्राम पंचायतों में भेजा जायेगा। जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार व और जनमानस से फीडबैक लेकर केंद्र सरकार को भेजा जायेगा। यह यात्रा 26 नवम्बर तक चलेगा। आदिवासी जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा को याद किया गया। जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगनों को साइकिल, पीएम आवास योजना, प्रदूषित पानी से निजात दिलाने के लिए टेरा फिल्टर का वितरण किया गया ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा