बाड़ी समिति की तरफ से ढ़ोल नगाड़ो के साथ निकली गई शोभायात्रा
बाड़ी समिति की तरफ से ढ़ोल नगाड़ो के साथ निकली गई शोभायात्रा
https://youtकालीu.be/YuZT87_1KsU?si=9wW37kurV6Y4PaFf
प्रयागराज। हर साल की भांति इस साल भी काली बाड़ी समिति की तरफ से काली पूजन का उत्सव मनाया गया, 12 तारीख से शुरू हुआ महोत्सव आज शोभायात्रा यात्रा में तब्दील हुआ, कल काली बाड़ी समिति की तरफ से विशाल भंडारा का आयोजन और कन्या पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा।
आज जब काली बाड़ी समिति की तरफ से आज शोभायात्रा निकाली गई, इस शोभायात्रा यात्रा में शंकर जी, काली माता, दुर्गा माता तथा अन्य देवी देवताओं की चौकियां निकाली गई, जब शोभायात्रा निकाली उस वक्त मौहोल भी इतना सुंदर हो गया कि लोग सिर्फ निहारते रहे। शोभायात्रा में ढोलनतासे बैंड बाजा और डीजे भी रहा, जिसकी ताल पर कलाकारों ने कभी माँ के स्वरूप का वर्णन किया तो कभी शिव जी रूप को प्रस्तुत किया।
ये शोभायात्रा मनमोहन पार्क से शुरू हुआ, नेतराम कटरा लक्ष्मी टाकीज, यूनिवर्सिटी होते हुए यूनिवर्सिटी चौराहा कटरा बाजार हिट हुए मनमोहन पार्क में समाम्पन हुआ, इस शोभायात्रा में शहर के की गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जो कि पूरी शोभायात्रा में उपस्थित रहे इनके अलावा हजारों की भक्तगण शामिल रहे, जंहा से भी चौकी निकली औरतो पुरुषों का जमावड़ा लगा रहा। काली मंदिर के पुजारी ने कहा कि सभी भक्तजन माँ का परसाद जो भंडारे के रूप में लेने जरूर आये।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार