October 25, 2024

योगी आदित्य नाथ ने राजनगर और चंदला विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में जन सभा को किया संबोधित

0

योगी आदित्य नाथ ने राजनगर और चंदला विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में जन सभा को किया संबोधित


लवकुशनगर – मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक व उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविन्द पटेरिया और चंदला विधानसभा से बीजेपी प्रत्यासी दिलीप अहिरवार के समर्थन में आज लवकुशनगर के मेला ग्राउंड पर विशाल जन सभा को संबोधित किया।
जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जनसभा के दौरान सीएम ने मंच से जनता से सवाल करते हूए पूछा कि, अयोध्या में क्या राम मंदिर का काम कांग्रेस कर पाती,कांग्रेस क्या महाकाल लोक का निर्माण कर पाती।
सीएम योगी ने आगे कहा की कांग्रेस ने देश को समस्याएं दी हैं, आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार की समस्या कांग्रेस ने दी हैं कॉंग्रेस एक बोझा वन चुकी है कांग्रेस एक समस्या है और इस समस्या से मुक्त करने के लिए चुनाव सबसे अच्छा अवसर होता है।तो वहीँ मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने गरीब जनता के लिए काम किया है लाडली लक्ष्मी योजना,लाडली बहना योजना ने तो कमाल कर दिया है इस योजना में आधी आवादी का सम्मान हुआ है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में मध्यप्रदेश एक नई दिशा में जा रहा है विकास के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्वजों ने राममंदिर के लिए संघर्ष, साधना और मनोकामना की थी. हम सौभाग्यशाली हैं कि आंखों से उस कार्य को मूर्त रूप लेते देख रहे हैं, 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी के हाथों से रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे।
सीएम योगी ने जन सभा में मंच से राजनगर विधानसभा प्रत्यासी अरविन्द पटेरिया के लिए जनता से विजयी होने का आशीर्वाद माँगा और कहा कि डबल इंजन की सरकार जब रहेगी तो सुरक्षा और विकास की गारंटी देगी।

लवकुशनगर को जिला बनाने के लिए अपने क्षेत्र के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खडा रहूँगा।
राजनगर विधानसभ सीट से भाजपा प्रत्यासी अरविन्द पटेरिया ने लवकुशनगर को जिला बनाने के लिए हजारों की संख्या में मंच से दहाड़ कर कहा कि मैं लवकुशनगर को जिला बनाए जाने के लिए क्षेत्र की जनता के साथ खड़ा हूँ मैं तो हारने के बाद भी पांच साल लगातार इस क्षेत्र से जुड़ा रहा हूँ मुझे विस्वास है की इस बार विधानसभा की सम्मानित जनता विजयी आशीर्वाद देकर इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा करने अवसर देगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे