80 लाख रुपए के अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
80 लाख रुपए के अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
सोनभद्र में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी। संयुक्त टीम के द्वारा एक डीसीएम ट्रक में लोड 794 पेटी जिसमें 21423 बोतले अवैध अंग्रेजी शराब को किया बरामद। शराब की इस खेप के साथ दो अंतर्राजजीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब तस्करी कर झारखंड के रांची शहर में ले जाया जा रहा था । मामले का खुलासा सोनभद्र एसपी डॉ यशविर सिंह ने किया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के सलखन बाजार में बजरंगी ढाबा के पास एक डीसीएम ट्रक खड़ी थी । मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की स्वाट, एस ओ जी व सर्विलांस टीम के साथ आबकारी विभाग की टीम ने भी संयुक्त रूप से जांच करते हुए डीसीएम ट्रक से कल 794 पेटी जिसमें 7074 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।चुनाव के मद्देनजर शराब की यह खेप झारखंड के रांची में ले जाया जा रहा था। इस अवेध शराब के खेप लें जानें वाले दो अंतर्जज्जीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में जहा से यह शराब भेजी गई थी उसे भी आरोपी बनाया गया है और जहां शराब जानी थी उसे भी आरोपी बनाया गया है।इस तरह से दो आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। शराब की इस खेप के साथ दो अंतर्राजजीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है वही मार्केट में इस शराब की कीमत 70 से 80 लाख रुपए बताई जा रही है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के द्वारा बताया गया है कि वहां पर बाजार में दुगुनी दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं और इससे पूर्व भी शराब की एक खेप पहुंचा चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध चोपन थाना क्षेत्र में आबकारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों के द्वारा बताया कि शराब की खेप भेजने वाला अमृतसर का रहने वाला है जबकि यह झारखंड के रांची शहर में भेजा जाना था। पुलिस के द्वारा इन दोनों को भी आरोपी बनाया गया है जबकि ट्रक चालक और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुरमुख सिंह उर्फ दीदार सिंह पुत्र आजाद सिंह निवासी वराछा जिला गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी शिवम कश्यप पुत्र गंगाराम निवासी जिला शाहजहांपुर का रहने वाला है इन आरोपियों के द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर शराब की तस्करी की जाती थी । वहीं इन आरोपियों के पास से ₹5650 रुपए नगद भी बरामद किया गया है पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि सफलतापूर्वक इस तस्करी का पर्दाफाश करने वाली टीम को ₹20000 नकद पुरस्कार की भी घोषणा की गई है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा