November 21, 2024

आजादी के 75 बे अमृत महोत्सव पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाली

0

आजादी के 75 बे अमृत महोत्सव पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाली

आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव योजना के समापन पर पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसने विभिन्न गांव, ब्लॉक, नगर पंचायत, मंडल,सभी जगह से शहीदों की याद में जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी है उसके सम्मान ने मिट्टी एकत्रित करके शहीदों के नाम पर शिलापट लगाया जा रहा है उसी क्रम में जनपद बाँदा के प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही बड़ोखर खुर्द में भी विद्यालय के बच्चों की रैली निकाली गई, पूरे गांव में स्कूली बच्चों की रैली निकली जिसमे देश की आजादी में प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों के प्रति लोगो को जागरूक किया। लड़कियों ने मिट्टी के कलशों में मिट्टी भरकर स्कूल परिसर स्थित स्मारक स्थल पर लाई ओर शिलान्यास के उपरांत स्कूल में वृक्षारोपण किया गया
एवं सभी ने शपथ ली कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने और उसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करने, देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने, देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे।
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे