November 21, 2024

डूडा विभाग में चल रहा भ्रष्टाचार का खेल, प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कर्मचारी कर रहे उगाही

0

डूडा विभाग में चल रहा भ्रष्टाचार का खेल, प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कर्मचारी कर रहे उगाही

बिना पैसे दिए नहीं आवंटित हो रहा आवास

एक आवास के नाम पर लाभार्थी से मांगे जा रहे है ₹ 15000 रुपये

लाभार्थियों ने डूडा ऑफिस में जमकर काटा हंगामा

बता दे की प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशन बाजी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा आज एक लाभार्थी ने विभाग में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और आरोप लगाया कि संदीप कुमार नाम का व्यक्ति जो विभाग से संबंधित है प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अगली किस्त जारी करने के लिए ₹15000 मांग रहा है लाभार्थी ने कहा, बिना पैसे लिए किस्त जारी नहीं कर रहा और जब उससे आवास बनाने के लिए किस्त जारी करने की मांग की जाती है तो वह कहता है कि ₹15000 पहले दो तब क़िस्त देंगे इस बात को लेकर आज लाभार्थी ने जमकर उपद्रव किया वहीं जिला बचत अधिकारी प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा राकेश जैन से बात की तो उन्होंने मीडिया को बताया कि लाभार्थी की एक क़िस्त 50000 रुपये की जारी हो चुकी है और दूसरी क़िस्त जियोटेक होने के बाद जारी कर दी जाएगी साथ ही परियोजना अधिकारी डूडा राकेश जैन ने कहा कि अगर लाभार्थी के आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित कर्मचारी या फिर जो दलाली के नाम पर पैसे ले रहा है उसके खिलाफ fir करवा दी जाएगी ओर अगर संस्था दोसी होगी तो जिलाधिकारी के माध्यम से संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने की संस्तुति शासन को भेज दी जाएगी।

रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे