गाजे-बाजे संग निकली राम जी की सवारी…..
गाजे-बाजे संग निकली राम जी की सवारी…..
प्रयागराज। आज गुरूवार को सांय 7 बजे प्रभु राम चन्द्र जी की बारात भारद्वाज मुनि आश्रम से पूजन अर्चन करने के पश्चात निकाली गई जो आनन्द भवन स्थित भारद्वाज मुनि आश्रम से प्रस्थान कर विश्विधालय चौराहे फिर नेतराम चौराहे होते हुए लक्ष्मी चौराहे फिर कचेहरी होते हुए राम श्री कटरा रामलीला प्रांगाण में संपन्न हुयी,
इस बार राम-बारात में पहली बार मुख्य आकर्षण बनारस के प्रशिक्षित कारीगरों द्वारा बनाई गई २० फिट ऊची और जवाहरात से जरी लगभग 70 लाख की चांदी की चौकी जिस पर प्रभु श्री राम अपने भाइयो के साथ विराजमान होंकर पूरे कटरा क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और जबलपुर से आये राज कुमार बैंड, सुल्तानपुर से आये लहरी बैण्ड, प्रयागराज के आये राम श्याम बैण्ड, और जबलपुर का तहलका बैंण्ड ने लोगो को उत्साहित किया इस राम बारात में दूसरा आकर्षण प्रयागराज का संजय बैण्ड और उनकी आधुनिक लाईट जो की सम्पूर्ण बारात को अपनी लाईट की रोशनी से साराबोर कर दिया साथ में चल रही डी जे के साथ कलात्मक चौकियो ने हर चौराहे पर अपना धार्मिक कला का प्रदर्शन किया जिसमे ध्वजा-पताका हाथी-घोड़े और आतिशबाजियों से पूरा क्षेत्र राममय हो गया राम बारात का मुख्य संचालन श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता (कुक्कू), उपाध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, विपुल मित्तल, मयंक अग्रवाल महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवानी, मंत्री शिवबाबू गुप्ता, महेश गुप्ता, विपुल मित्तल, दिलीप चौरसिया, मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति आदि सदस्य गण उपस्थित रहेl
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार