श्रद्धा से मनाया गया महान साम्राट मिहिर भोज”प्रतिहार”जी का जन्मोत्सव
श्रद्धा से मनाया गया महान साम्राट मिहिर भोज”प्रतिहार”जी का जन्मोत्सव
रेनुकुट,सोनभद्र-नौवी शताब्दी के महान शासक सनातन धर्म के रक्षक राजपूत प्रतिहार वंश कन्नौज के राजा मिहिर भोज जी की जयन्ती दिनाक 18.10.23 दिन बुधवार को सांय 6.00 बजे से मुर्धवा मोड़ तिराहे पर स्थित गौतम लाज प्रागण मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया,
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रेनुकुट पिपरी क्षत्रिय परिवार के सनरक्षक राजकीय इन्टर कालेज पिपरी के पुर्व प्रधानाचार्य अवधेश सिह जी ने मिहिर भोज जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके रेनुकुट पिपरी से आये समस्त क्षत्रिय भाईयो ने पुष्प अर्पित करके किया,कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री राजपुत करणी सेना सोनभद्र के प्रभारी सन्तोष सिह”चन्देल”जी रहे,कार्यक्रम का संचालन राष्टीय क्षत्रिय महासेना भारत के राष्टीय सलाहकार सुरेश सिह”बाबा”ने किया।कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रुप मे राष्टीय क्षत्रिय महासेना सोनभद्र के प्रभारी जोगेन्र्दर सिह”फौजी” श्री राष्टीय राजपुत करणी सेना के विन्धयाचल मन्डल संगठन मंत्री मुन्ना सिह विश्व हिन्दु परिषद से वीर बहादुर सिह,राजेश सिह,धीरेश सिह,रेनुकुट क्षत्रिय परिवार से अध्यक्ष जोगेन्र्दर सिह अध्यापक,आर के सिह,संजीव सिह”बन्टी,रन्धीर सिह आदि लोगो ने मिहिर भोज जी के शासन काल मे सर्वोकृष्ट कार्यो का उल्लेख करते हुये। नशा,शिक्षा,चिकित्सा,संस्कार,आपसी एकता,दहेज एव समाज मे फैली अन्य कुरितियो को खत्म करने के लिये अपना अपना विचार दिया।कार्यक्रम मे श्री राजपुत करणी सेना,राष्टीय क्षत्रिय महासेना,करणी सेना के तमाम पदाअधिकारो सहित रेनुकुट,पिपरी एव नजदीक ग्राम पाटी से आये तमाम क्षत्रिय के साथ साथ नगर के कई पत्रकार उपस्थित थे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा