November 21, 2024

सोनभद्र में शारदीय नवरात्र के पर्व पर “मिशन शक्ति” के “फेज 4” का शुभारंभ

0

सोनभद्र में शारदीय नवरात्र के पर्व पर “मिशन शक्ति” के “फेज 4” का शुभारंभ

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वालंबन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर “मिशन शक्ति” के “फेज 4” के शुभारंभ पर विधायक सदर भूपेश चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधांसु शेखर शर्मा ने महिला जागरूकता मोटर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर 💐”मिशन शक्ति”💐 के विशेष अभियान “फेज 4” के शुभारंभ अवसर पर रामलीला मैदान परिसर में आज विधायक सदर भूपेश चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधांसु शेखर शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों से जन जागरूकता हेतु महिला सशक्तिकरण रैली रामलीला मैदान से शुरू होकर मेन चौक, महिला थाना से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त होकर सभा के रूप परिवर्तित हो गयी। कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति पर आधारित रंगोली बनाया गया था, जिसका सभी ने खुब सराहना की और रंगोली के साथ महिलाओं ने बढ़ चढ़कर कर सेल्फी भी लिया। रैली समापन पर कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी कर महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया। “मिशन शक्ति” के “फेज 4” के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद पकौड़ी लाल कोल की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति फेज 4 के लखनऊ में शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस सांसद जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं, उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार का यह सपना है कि आज महिलाओं के शक्ति का एहसास करना बहुत जरूरी है, महिलाएं आज से 30-40 साल पहले अंधविश्वास में डूबी रहती थी, बच्चियों के पैदा होने पर पहाड़ टूटने जैसी महसूस करती थी, किंतु केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, आज महिलाएं विमान, रेल, जहाज भी चला रही हैं। सांसद जी ने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अच्छे कार्य करते हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा महिला जागरूकता संबंधित होर्डिंग, स्टैंडी के माध्यम से प्रचार प्रसार कर महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सांसद पकौड़ी लाल कोल, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार,पुलिस अधीक्षक डॉ यशबीर सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधांसु शेखर, सी ओ चारु द्विवेदी, महिला थाना प्रभारी सरोजमा सिंह, समाज सेवी ओम प्रकाश त्रिपाठी,जिला प्रोबेशन कार्मिकगण,बाल कल्याण समिति के कार्मिकगण, स्वास्थ्य विभाग, महिला पुलिसकर्मी व प्रोबेशन विभाग के महिला कार्यकत्री सहित अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहें।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे