पुलिस कमिश्नरेट को पतंग व्यापारियों ने ज्ञापन सौपा
पुलिस कमिश्नरेट को पतंग व्यापारियों ने ज्ञापन सौपा
पतंग व्यापारी एकता एकता समिति प्रयागराज के एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य संरक्षक विजय गुप्ता के नेतृत्व पुलिस मुख्यालय स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में एसपी क्राइम श्रीश चंद को मिलकर ज्ञापन सौपा।
मुख्य संरक्षक श्री विजय गुप्ता ने कहां की वर्तमान समय चाइनीज़ मंझे जो कि शासन से प्रतिबन्धित है के प्रयोग से हो रही दुर्घटनाओं से आयी लोगों की मौत तथा अनेक लोग घायल हुए हैं
जो चिन्तनीय है, इस पर प्रशासन का ध्यान आवश्यक है किन्तु इसके कारण पुलिस द्वारा सभी पतंग विक्रेताओं को परेशान किया जा रहा है
इस अवसर पर व्यापारी नेता श्री प्रमिल केसरवानी ने कहा कि उपरोक्त सम्बन्ध में पतंग व्यापारी एकता समिति के हम सभी कार्यकर्ता इस ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध करते हैं कि पुलिस प्रशासन अपने श्रोतों से ऐसे लोगों का पता लगाकर जो चाइनीज़ मंझे की चोरी छिपे या किसी भी तरह से विक्री कर रहे हैं तो उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय।
अध्यक्ष इफ्तिखार अली और महामंत्री मनीष मालवीय व कोषाध्यक्ष इमरान अली ने संयुक्त रूप से कहा कि जिसमें पतंग व्यापारी एकता समिति के पदाधिकारी पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे किन्तु जो पतंग विक्रेता पूरी इमानदारी के साथ अपनी रोजी रोटी चलाने में व्यस्त हैं तथा चाइनीज़ मंझे की विक्री नहीं कर रहे हैं उन्हें परेशान या प्रताणित न किया जाय ।
ज्ञापन देने वालों के हस्ताक्षर सर्व श्री पवन अग्रवाल शकील अहमद अनिकेत जायसवाल बबलू नफीस साफीर नौशाद बंटी प्रिंस लाल बाबू अग्रवाल मुर्तजा हुसैन नन्हे शकील खान तस्लीम आदि लोग उपस्थित रहे।