November 22, 2024

सोनभद्र। आजादी 75 वर्ष के बाद रेणुका पार के लोगों को मिला पुल की सौगात

0

सोनभद्र। आजादी 75 वर्ष के बाद रेणुका पार के लोगों को मिला पुल की सौगात

रेणुका पार के ग्रामीण आजादी के पुर्व से ही नाव के सहारे नदी पार कर अपने रोजमर्रा की खरीदारी, कोर्ट-कचहरी, अस्पताल व स्कूल आते जाते रहे है ।

रेणुका नदी पर 73 करोड़ 25 लाख 43 हजार की लागत से बना पुल को पिडब्ल्यू मंत्री जितन प्रसाद ने लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया ।

मंत्री जितन प्रसाद ने लोक निर्माण विभाग के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया ।

रेणुका नदी पर बने पुल का उद्घाटन करते हुये बताया कि पुल प्रदेश सरकार की अच्छी नीतियों की बदौलत लक्ष्य से लगभग एक वर्ष पहले ही बनकर तैयार हो गया है।

पुल का निर्माण सेतु निगम की देखरेख में किया गया पुल की कुल लंबाई 486.20 मीटर और चौड़ाई लगभग 15.614 मीटर है ।

ओबरा के रेणु नदी पर निर्माण कराया गया है पुल।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे