October 22, 2025

कैलाशवासी श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की पुण्य स्मरण बेला पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ

0

कैलाशवासी श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की पुण्य स्मरण बेला पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ

प्रयागराज: कैलाशवासी पूज्य गुरुदेव भगवान श्रीश्री 1008 श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की पुण्य स्मरण बेला एवं समाधि पूजन के पावन अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हुआ। पहले दिन सग्रहमख शांति और विष्णु सहस्त्र हवन हुआ। इसके बाद शाम को सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसमें मठ में स्थित स्कूल के 101 विद्यार्थी और भक्त भी शामिल हुए। बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया कि पूज्य गुरुदेव श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की स्मरण बेला के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मठ को फूलों और झालरों से सजाया गया। कार्यक्रम के पहले दिन सुबह चार से आठ बजे अति लघु रुद्राभिषेक 51 ब्राह्मणों की ओर से कराया गया। इसके बाद गुरुजी की समाधि का पूजन हुआ। वहीं, ब्राह्मणों के द्वारा सग्रहमख शांति और विष्णु सहस्त्र हवन हुआ। वहीं, शाम के समय बाघंबरी मठ में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ हुआ। शुक्रवार 29 सितंबर को सुबह चार से आठ बजे तक लघु रुद्राभिषेक होगा। 101 वेदपाठी ब्रह्मचारी ब्राह्मणों की ओर से रुद्दााभिषेक कराया जाएगा। इसके बाद श्रंगार दर्शन सुबह दस से 11 बजे तक और समाधि पूजन एवं अभिषेक अर्चन होगा। इसके बाद भंडारा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे