स्वच्छता मे मार्केट यूनियन का होगा सम्मान:- दीपशिखा
लघु व्यापारियो ने ली शपथ स्वच्छता के लिए करेगें श्रमदान
स्वच्छता मे मार्केट यूनियन का होगा सम्मान:- दीपशिखा
प्रयागराज,1 अक्टूबर प्रधान मंत्री ने नागरिको से श्रमदान में शामिल होने का आग्रह किया। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा की अध्यक्षता में लघु व्यापारीयों फुटपाथ दुकानदारो के साथ नगर निगम मीटिग हाल में सभी माक्रेट यूनियन के पदाधिकारीयो ने स्वच्छता की शपथ ली। अनिल कुमार सिंह ने सभी दुकानदारो से शहर को स्वच्छता के साथ अपनी दुकानो पर साफ सफाई के साथ व्यापार करें। दीप शिखा ने मार्केट यूनियन के पदाधिकारियो दुकानदारो से साफ सफाई के साथ दो डस्टबिन रखने में सक्रिय योगदान करने का आग्रह किया। उन्होने 1 अक्टूबर 2023 प्रातः 10 बजे एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करें जो मा क्रेट सबसे स्वच्छ होगा उसे प्रथम द्वितीय तृतीय का पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जायेगा। आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन के प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने कहा सभी माक्रेट में श्रमदान के साथ गांधी जयन्ती मनाई जायेगी। इस दौरान डा० प्रमोद शुक्ला मुकेश सोनकर मो० अनास इस्तीयाक अहमद रंजीत दास श्याम जी शर्मा अभिषेक पाण्डे रंजनी सिंह मो० नसीम मैरी लव सोनकर पवन कुमार दुगेश मनी त्रिपाठी ब्रजेश केसरवानी रूकमनी मुन्ना लाल सीमा गौड़ रानी मो० शमीम गुलजार हसन प्रकाश चन्द्र साहू अनुप कुमार दुर्गा प्रसाद हालुवाई मो० तनवीर अभय सिंह मंजू देवी मधु कुशवाहा प्रकाश सिंह संजय कु चौरसिया रामदेव अनिल धुरिया गगन कुमार राजेश निषाद जय प्रकाश विजय जितेन्द्र आकाश सिंह के साथ सभी मुख्य बाजारो के पदाधिकारी दुकानदार मौजूद रहे।
ख़बरजगत के लिये सहयोगी विनोद कुमार की रिपोर्ट