November 21, 2024

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में एअर फोर्स डे-2023 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

0

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में एअर फोर्स डे-2023 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

प्रयागराज मण्डलायुक्त ने एअर फोर्स डे अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित एवं सकुशल ढंग से आयोजित किए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने बुधवार को संगम सभागार में एअर फोर्स डे-2023 के अवसर पर आयोजित होने वाले एयर शो को सुव्यवस्थित एवं सकुशल ढंग से आयोजित किए जाने के सम्बंध में विभागवार तैयारियांे की समीक्षा बैठक की। एअर फोर्स डे-2023 का आयोजन 08 अक्टूबर, 2023 को प्रस्तावित है, जिसमें परेड एअरफोर्स, बमरौली के कमाण्ड सेंटर में तथा संगम तट पर एअर शो का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। एअर फोर्स डे को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए मण्डलायुक्त ने एअर फोर्स एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों से एअर फोर्स डे एवं पूर्व के दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की बिंदुवार समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था, पीएस सिस्टम, कमेन्ट्री बाक्स, पार्किग की व्यवस्था, संगम क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था, शौचालय, पीने के पानी, जल पुलिस, मेडिकल की व्यवस्था, बोट एम्बुलेंस, एम्बुलेंस, एम्बुलेंस में वाॅयरलेस सिस्टम लगाये जाने, आपातकालीन चिकित्सा, ब्लड बैंक, कंट्रोल रूम बनाये जाने, रेफरल अस्पताल, कार्यक्रम के अवसर पर विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर की व्यवस्था, एयरपोर्ट से संगम क्षेत्र तक सड़को की मरम्मत, डिवाइडर, फेंसिंग व विद्युत पोलों की पेंटिंग कराने तथा चैराहों पर लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था, रेफलेक्टर लगाये जाने, अग्निशमन से सम्बंधित व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने संगम क्षेत्र एवं आस-पास में लगे हुए टावरों, यमुना ब्रिज, हाईराइज बिल्डिंग पर वार्निंग लाइट एवं बिजली के तारों पर लोकेटर बाॅल लगाये जाने की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नगर निगम को साफ-सफाई, मोबाइल टाॅयलेट, पेयजल सहित अन्य कार्यों हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने संगम क्षेत्र में ड्रोन व पतंग उड़ाने व लेजर लाइट के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किए जाने एवं बर्ड कंट्रोल के लिए कूड़ा भण्डारों की साफ-सफाई कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी श्री गौरव कुमार ने मण्डलायुक्त को एयर फोर्स डे के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अरविंद चौहान, सेना एवं वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारीगण, डीसीपी श्री दीपक भूकर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी मेला श्री दयानंद सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *