January 31, 2026

चंबा में ‘सम्पूर्णता अभियान 2.0’ का आगाज़: 14 अप्रैल तक चलेगा विशेष अभियान

0

चंबा में ‘सम्पूर्णता अभियान 2.0’ का आगाज़: 14 अप्रैल तक चलेगा विशेष अभियान

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

30 जनवरी 2026नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी खंड कार्यक्रम के तहत चंबा जिले में ‘सम्पूर्णता अभियान 2.0’ की शुरुआत की गई है। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने इस अभियान की रूपरेखा और उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 28 जनवरी से 14 अप्रैल 2026 तक संचालित किया जाएगा।अभियान का मुख्य उद्देश्यइस अभियान का लक्ष्य आकांक्षी जिला चंबा और आकांक्षी खंडों (तीसा और पांगी) में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और पशुपालन से जुड़े प्रमुख संकेतकों (Indicators) में शत-प्रतिशत (100%) लक्ष्य प्राप्त करना है।आकांक्षी जिला: 5 प्रमुख संकेतकों पर फोकस।आकांक्षी खंड (तीसा व पांगी): 6 प्रमुख संकेतकों पर फोकस।प्रमुख निर्देश एवं कार्ययोजनाउपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश जारी किए हैं:1. स्वास्थ्य एवं पोषणबच्चों को नियमित रूप से पूरक पोषण उपलब्ध करवाना।कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनका तत्काल उपचार और अनुवर्ती देखभाल सुनिश्चित करना।आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यशील शौचालय और स्वच्छ पेयजल सुविधाओं को सुदृढ़ करना।2. शिक्षा एवं स्वच्छताविद्यालयों में, विशेषकर बालिकाओं के लिए, पर्याप्त संख्या में कार्यशील शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करना।3. पशुपालन एवं कृषिखुरपका-मुंहपका रोग (FMD): बचाव के लिए प्रत्येक खंड में सूक्ष्म कार्य योजना (Micro Plan) तैयार करना।व्यापक टीकाकरण अभियान चलाना और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित करना।4. वित्तीय सहायताअभियान के प्रचार-प्रसार (IEC गतिविधियों) और शुभारंभ के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया है:प्रत्येक आकांक्षी जिला: ₹5 लाखप्रत्येक आकांक्षी खंड: ₹2 लाखअभियान कैलेंडर: प्रमुख तिथियां और गतिविधियांअभियान के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसों पर विशेष शिविर और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे:दिनांकअवसर/दिवसप्रस्तावित गतिविधि28 फरवरीराष्ट्रीय विज्ञान दिवससुरक्षित पेयजल एवं पोषण गतिविधियां8 मार्चअंतरराष्ट्रीय महिला दिवसगर्भवती महिलाओं हेतु पंजीकरण एवं परामर्श शिविर16 मार्चराष्ट्रीय टीकाकरण दिवसबच्चों व पशुओं का टीकाकरण अभियान22 मार्चविश्व जल दिवसपेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम24 मार्चविश्व क्षय रोग दिवसटीबी (TB) जांच अभियान7 अप्रैलविश्व स्वास्थ्य दिवसव्यापक स्वास्थ्य एवं पोषण शिविरबैठक में उपस्थितिइस समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त केशव राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जालम भारद्वाज, उपनिदेशक कृषि भूपेंद्र सिंह, उपनिदेशक पशुपालन राजेश भंगालिया, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज, जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास) कमल किशोर शर्मा और जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *