January 29, 2026

प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान

0

प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक /कोचिंग, हरिमोहन के निर्देशन में टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं।

दिनांक 28.01.2026 को में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक (फ्रेट) , कृष्ण कुमार राय के नेतृत्व में प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस चेकिंग अभियान में इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक (रेड ), संतोष कुमार की टिकट चेकिंग टीम ने 634 यात्रियों को प्रभावित कर 4,08,050 /- रुपये वसूल किए गए । इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 201 यात्रियों से 1,92,500/- रूपये, अनियमित यात्रा करने वाले 433 यात्रियों से 2,15,550 /- रूपये वसूल किए गए ।
इस टिकट चेकिंग अभियान में 12 टिकट चेकिंग स्टाफ, 05 रेलवे सुरक्षा बल एवं 05 राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें । केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेंडरों से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करें तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दें । रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *