मंडल रेल प्रबंधक ने किया कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण

आज दिनांक 29 जनवरी 2026 को मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या 1 से लेकर स्टेशन सिटी साइड तक का जायजा लिया तथा स्टेशन री डेवलपमेंट के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया।
मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने कानपुर में आगामी दिनों में विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय प्लेटफॉर्म तक सुचारु एवं सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित की जाए। साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए होल्डिंग एरिया के प्रभावी संचालन के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान आगामी माघ मेला के शेष दो प्रमुख स्नान पर्वों को लेकर भी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यात्री सुविधा, सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण से जुड़े आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे ट्रैक की गुणवत्ता एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इसके उपरांत वीआईपी लॉज में अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने तथा सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध और समन्वित रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर आशुतोष सिंह वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज विजय प्रकाश पंडित सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

