कौन हैं सुनेत्रा पवार जो बन सकती हैं NCP कोटे से महाराष्ट्र की नई डिप्टी CM.
कौन हैं सुनेत्रा पवार जो बन सकती हैं NCP कोटे से महाराष्ट्र की नई डिप्टी CM.

प्लेन क्रैश में अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को एनसीपी कोटे से महाराष्ट्र की उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा है। सुनेत्रा इस समय राज्यसभा सांसद हैं और वह पूर्व राज्यमंत्री और पूर्व लोकसभा सांसद पद्मसिंह पाटिल की बेटी हैं। उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव बारामती सीट से अपनी ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ लड़ा था।
सुप्रिया के खिलाफ चुनाव हार गई थीं सुनेत्रा 1985 में सुनेत्रा की शादी अजित पवार से हुई थी

