माघ मेला क्षेत्र से कल्पवासियों के सुगम वापसी हेतु यातायात योजना
माघ मेला क्षेत्र से कल्पवासियों के सुगम वापसी हेतु यातायात योजना

*सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि माघ मेला 2026 में माघी पूर्णिमा दिनांक 01.02.2026 को है जिस दिन कल्पवासी अपना कल्पवास पूर्णकर वापस अपने-अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे इस अवसर पर माघ मेला क्षेत्र से कल्पवासियों और उनके परिजनो को उनके गन्तव्य तक आवागमन हेतु निम्न प्रकार मार्ग निर्धारित किया जाता है।*
*1. जौनपुर मार्ग-* जौनपुर मार्ग के कल्पवासियों को ले जाने हेतु आने वाले हल्के वाहनों को सहसों से अन्दावा मार्ग पर रहिमापुर से गारापुर मार्ग से सुरेश पान भण्डार के सामने से बाए मुडकर चकर्ड प्लेट मार्ग से ओल्ड जी.टी. कछार पार्किंग के अन्दर से नागवासुकि मार्ग को जोडने वाली पुलिया पारकर नागवासुकि मार्ग द्वारा झूसी मेला क्षेत्र में प्रवेश कर अपने शिविर तक जा सकेगें।
*वापसी -* कल्पवासियो के वाहन झूसी मेला क्षेत्र से ओल्ड जी.टी. मार्ग द्वारा होमगार्ड तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
*2. वाराणसी मार्ग-* वाराणसी मार्ग के कल्पवासियो को ले जाने हेतु आने वाले हल्के वाहनो को अन्दावा तिराहा से दाहिने डायवर्ट कर रहिमापुर तिराहा से गारापुर मार्ग से सुरेश पान भण्डार के सामने से बाए मुडकर चकर्ड प्लेट मार्ग से ओल्ड जी.टी. कछार पार्किंग के अन्दर से नागवासुकि मार्ग को जोडने वाली पुलिया पारकर नागवासुकि मार्ग द्वारा झूसी मेला क्षेत्र से प्रवेश कर अपने शिविर तक जा सकेगें।
*वापसी -* कल्पवासियो के वाहन झूसी मेला क्षेत्र से ओल्ड जी.टी. मार्ग द्वारा होमगार्ड तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
*3. मिर्जापुर/रीवाँ-चित्रकूट मार्ग-* मिर्जापुर/रीवाँ-चित्रकूट मार्ग के कल्पवासियो को ले जाने हेतु आने वाले हल्के वाहनो को लेप्रोसी चौराहा, बाँगङ धर्मशाला चौराहा, जी.टी. जवाहर चौराहा फ्लाइओवर, शास्त्री ब्रिज झूसी. कटका तिराहा से बाए मोडकर ओल्ड जी.टी. मार्ग द्वारा ओल्ड जी.टी. रिवर फ्रंट चौराहे से बाए मोडकर रिवर फ्रंट-गंगोली शिवाला मार्ग से झूसी मेला क्षेत्र में प्रवेश कर अपने शिविर तक जा सकेगें।
*वापसी -* कल्पवासियो के वाहन झूसी मेला क्षेत्र से ओल्ड जी. टी. मार्ग द्वारा होकर कटका तिराहा से दाहिन मुडकर जी.टी. मार्ग द्वारा शास्त्री ब्रिज होकर जी.टी. जवाहर ओवर ब्रिज द्वारा बांगड चौराहा पहुंच कर न्यू यमुना ब्रिज पारकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
*4. कानपुर मार्ग व प्रयागराज शहर मार्ग-* कानपुर मार्ग व प्रयागराज शहर मार्ग के कल्पवासियो को ले जाने हेतु आने वाले हल्के वाहनो को जी. टी. जवाहर चौराहा से ओल्ड जी. टी. मार्ग थाना दारागंज के सामने से होते हुए पाण्टून पुल न0 5 ओल्ड जी.टी. मार्ग से झूसी मेला क्षेत्र में प्रवेश कर अपने शिविर तक जा सकेगें।
*वापसी -* कल्पवासियो के वाहन झूसी मेला क्षेत्र से ओल्ड जी.टी. मार्ग द्वारा कटका तिराहा से दाहिने मुडकर जी.टी. मार्ग द्वारा शास्त्री ब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
*5. लखनऊ/प्रतापगढ़-अयोध्या मार्ग-* लखनऊ/प्रतापगढ़-अयोध्या मार्ग के कल्पवासियो को ले जाने हेतु आने वाले हल्के वाहनों को चन्द्रशेखर आजाद सेतु पारकर मेहदौरी चौकी के पास बने बैरियर बिन्दु से डायवर्ट कर लूप मार्ग द्वारा रिवर फ्रंट मार्ग से नागवासुकि रिवर फ्रंट तिराहा से बाए मोडकर पाण्टून पुल न० 7 से झूसी मेला क्षेत्र में प्रवेश कर अपने शिविर तक जा सकेगें।
*अथवा -* लखनऊ मार्ग पर बसना नालापुल के पास बने बैरियर बिन्दु से दाहिने डायवर्ट कर फाफामऊ थाना के सामने से चकर्ड प्लेट मार्ग द्वारा पाण्टून पुल न० 8 के माध्यम से रिवर फ्रंट मार्ग से नागवासुकि – रिवर फ्रंट तिराहा से बाए मोडकर पाण्टून पुल न0 7 के द्वारा झूसी मेला क्षेत्र में प्रवेश कर अपने शिविर तक जा सकेगें।
*अथवा –* चन्द्रशेखर आजाद सेतु पारकर टेलियरगंज चौराहा, MLNIT तिराहा, मजार तिराहा, IERT ओवर ब्रिज पारकर रिवर फ्रंट- नागवासुकि तिराहा से बाए मोडकर पाण्टून पुल न0 7 से झूसी मेला क्षेत्र में प्रवेश कर अपने शिविर तक जा सकेगें।
*वापसी -* इस मार्ग पर जाने वाले कल्पवासियो के वाहन झूसी मेला क्षेत्र से ओल्ड जी.टी.मार्ग द्वारा होमगार्ड तिराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
*जो कल्पवासी माघ मेला सेक्टर न0 7 में रहकर कल्पवास कर रहे है उनके वाहनो की वापसी अरैल बांध रोड, नवप्रयागम पार्किंग एप्रोच मार्ग, लेप्रोंसी चौराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेगें।*
*जो कल्पवासी माघ मेला सेक्टर न0 1 व 2 में रहकर कल्पवास कर रहे है उनको ले जाने वाले हल्के वाहनो को जी.टी. जवाहर चौराहा से काली मार्ग से अपर संगम मार्ग द्वारा परेड मेला क्षेत्र में प्रवेश कर अपने शिविर तक जा सकेगें।*
*वापसी-* कल्पवासियो के इन वाहनो की वापसी त्रिवेणी मार्ग द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
*माघ मेला मुख्य स्नान माघी पूर्णिमा पर्व पर स्नान हेतु क्षेत्रवार पार्किंगो की व्यवस्था निम्नवत होगी।*
*1. परेड क्षेत्र-* इस क्षेत्र के स्नानार्थी श्रद्धालु गण अपने वाहनो को क्रमशः हेलीपैड पार्किंग, गल्लामंडी पार्किंग, कालीमार्ग (किसान युनियन), टी.पी. लाइन के सामने व पीछे, प्लाट न0 17 तथा नागवासिकी पार्किंग में अपने वाहनो को पार्क कर काली सडक, काली सडक-2, अपर संगम मार्ग द्वारा स्नान घाट पर जा सकेगे।
*2. झूंसी क्षेत्र -* इस क्षेत्र के
स्नानार्थी श्रद्धालु गण अपने वाहनो को क्रमशः ओल्ड जी.टी. कछार पार्किंग, पूरेसूरदास, चीनी मिल पार्किंग, महुआ बाग पार्किंग, सोहम आश्रम पार्किंग, त्रिवेणीपुरम उत्तरी व दक्षिणी पार्किंग में, अपने वाहनो को पार्क कर निर्धारित मार्ग द्वारा स्नान घाट पर जा सकेगे।
*3. अरैल क्षेत्र-* इस क्षेत्र के स्नानार्थी श्रद्धालु गण अपने वाहनो को क्रमशः नवप्रयागम प्रथम व द्वितीय पार्किंग, देवरख कछार, गजिया पार्किंग व डीपीएस कछार पार्किंग में अपने वाहनो को पार्क कर निर्धारित मार्ग द्वारा स्नान घाट पर जा सकेगे।
*कल्पवासियो के समस्त प्रकार के वाहनो की वापसी पैदल श्रद्धालुओ की भीङ समाप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन की उद्घोषणा के पश्चात ही होगी।*

