January 27, 2026

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में हुई आज पूजा अर्चना

0

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में हुई आज पूजा अर्चना

केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके तथा खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा रहे उपस्थित

रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी, छतरपुर

 

छतरपुर। सोमनाथ मंदिर मैं आक्रांतकारी महमूद गजनी ने जो देश की आस्था और संस्कृती में जो हमला किया था उस आक्रांताकारी के चंगुल से छूटे हुए 1000 वर्ष पूर्ण होने को लेकर तथा मंदिर के नव निर्माण के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जो सोमनाथ स्वाभीमान पर्व का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गा दास उईके एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा की विशेष उपस्थिति में पूजा अर्चना, मंत्रोचार तथा ओम नमः शिवाय के जाप के साथ विधवत कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विशेष आह्वान पर उक्त इस आयोजन को किया जा रहा है जो देश के शिवालयों में आज संपन्न होगा तथा कल देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, उसी के तहत वह आज खजुराहो आकर के मतंगेश्वर महादेव मंदिर की पूजा अर्चना कर अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं ।
वही खजुराहो सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा की आक्रांताकारी महमूद गजनी जो की 1026 में उन्होंने इस मंदिर में देश की आस्था और विश्वास तथा धरोहर पर जो हमला किया था उसे हमलावर दुर्दांतकारी गजनी से मुक्त करवाने के बाद लगभग 1000 वर्ष पश्चात हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अलग सोच के तहत सोमनाथ मंदिर के नौ निर्माण के 75 वर्ष पूर्ण होने पर धार्मिक आस्था को बनाए रखने हेतु रविवार 11 जनवरी को सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करके सोमनाथ स्वाभिमान महापर्व के आयोजन को उत्साहपूर्वक मनाएंगे, इसी तारतम्य में आज खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में यहां के शिवालय में पूजा अर्चना करके ओम नमः शिवाय का जाप करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान को पूरा करते हुए यहां बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शशांक सिंह ने भी खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं उन्होंने कहा कि हालाकी वह यहां तीसरी बार आए हैं लेकिन आज के इस अवसर पर आकर वह अपने आप को गौरवांतित महसूस करते हैं ।
आज इस विशेष अवसर पर राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम, पन्ना भाजपा जिला अध्यक्ष ड ब्बू मिश्रा, नगर परिषद खजुराहो के अध्यक्ष अरुण कुमार (पप्पू) अवस्थी, सतानंद गौतम, मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल,बॉबी राजा ग़ठेवरा, राधे शुक्ला, शैलेंद्र यादव, बृजगोपाल अवस्थी, श्रीकांत मिश्रा, कमलेश उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोगों उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *