January 25, 2026

लालगोपालगंज चौकी इंचार्ज पर बर्बरता का आरोप: दुकानदार को पुलिस चौकी में बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर, बेली अस्पताल में भर्ती

0

लालगोपालगंज चौकी इंचार्ज पर बर्बरता का आरोप: दुकानदार को पुलिस चौकी में बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर, बेली अस्पताल में भर्ती


प्रयागराज। जनपद के थाना नवाबगंज अंतर्गत लालगोपालगंज पुलिस चौकी में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ के चौकी इंचार्ज सौरभ पांडे पर एक स्थानीय दुकानदार मोहम्मद सरवर को अवैध वसूली के चक्कर में हिरासत में लेकर बर्बरता पूर्वक पीटने का गंभीर आरोप लगा है। गंभीर रूप से घायल युवक को प्रयागराज के बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
लालगोपालगंज निवासी मोहम्मद सरवर और उनका भाई सरफराज कस्बे में ही गाड़ी मरम्मत (मैकेनिक) का कार्य करते हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि लालगोपालगंज में लिपिक (क्लर्क) के पद पर तैनात कृष्ण कुमार ने रंजिश के चलते सरवर के विरुद्ध एक फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि इसी मुकदमे की आड़ में चौकी इंचार्ज सौरभ पांडे द्वारा रुपयों की मांग की जा रही थी।
परिजनों ने बताया कि मांग पूरी न होने पर चौकी इंचार्ज ने पुलिस बल के साथ दुकान पर धावा बोला और सरवर को जबरन उठाकर पुलिस चौकी ले गए। कमरे में बंद कर के सरवर को थर्ड डिग्री दी गई और पट्टों व डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह बेसुध हो गया। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो वे आनन-फानन में घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे।
पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार:
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा है। पीड़ित पक्ष ने दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उसे तत्काल निलंबित करने की मांग की है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और जल्द ही रिपोर्ट तलब की है।
इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे, तो जनता न्याय के लिए किसके पास जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे