January 25, 2026

ग्राम पंचायत खुदेंल में भारी तुफान से घर की छतें उडी व भारी बर्फबारी से मकान क्षतिग्रस्त होने से भेड बकरीयों की मौत

0

ग्राम पंचायत खुदेंल में भारी तुफान से घर की छतें उडी व भारी बर्फबारी से मकान क्षतिग्रस्त होने से भेड बकरीयों की मौत

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा
चंबा – भरमौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुंदेल में गुलामरसूल सपुत्र इलाहीबक्ष ग्राम कमलाहडू का मकान भारी बरसात व बर्फबारी से गिर गया है और क्षतिग्रस्त हो गया है मकान टूटने से भेड बकरीयों की मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
भारी बर्फबारी व तुफान के कारण गुड्डू राम सुपुत्र तोतू सकरेउ और मनेजर सुपुत्र टिभलू गांव सेर के मकानों की छत भारी तुफान के कारण उड चुकी हैऔर घर में रखा आनाज आदि भी खराब हो गया है।जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत के प्रधान आरती शर्मा व पूर्व ब्लॉक कांग्रेस सचिव पवन शर्मा ने दी उन्होंने कहा है कि भारी बर्फबारी व तुफान के चलते जिन लोगों का नुकसान हुआ है वो बहुत ही गरीब हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से बर्फबारी व तुफान से हुए नुकसान के चलते लोगों को तुरन्त सहायता प्रदान करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे