वायु सेना के पायलटों की जान बचाने वाले युवकों को प्रयागराज नगर निगम सम्मानित करेगा
वायु सेना के पायलटों की जान बचाने वाले युवकों को प्रयागराज नगर निगम सम्मानित करेगा

प्रयागराज। वायु सेना के पायलटों की जान बचाने वाले युवकों को प्रयागराज नगर निगम सम्मानित करेगा। शनिवार को नगर निगम में हुई मिनी सदन की बैठक में इसका प्रस्ताव पास कर दिया गया। महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने बताया कि 26 जनवरी को तीनों जांबांजों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बहुत बड़ी बहादुरी का परिचय दिया है। अपनी जान की परवाह न करते हुए देश के जवानों की जान बचाने का कार्य किया है।
पार्षद आकाश सोनकर ने पायलटों की जान बचाने वाले पंकज सोनकर को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग मिनी सदन की बैठक में उठाई। कहा कि जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक आउट सोर्सिंग पर नगर निगम में नौकरी देने की मांग की। महापौर गणेश केसरवानी ने पंकज के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने, आउट सोर्सिंग पर नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर नगर निगम सदन में सम्मानित करने की बात कही। पार्षद नेम यादव ने दोनों पायलट की जान बचाने में शामिल तीनों नागरिक आलोक यादव, पंकज सोनकर और लाल साहब यादव को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा। महापौर ने तीनों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
#Prayagraj

