January 25, 2026

सुरजीत भरमौरी की अगुवाई में उपमंडलाधिकारी भटियात के माध्यम से मनरेगा बचाओ संग्राम का महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भेजा

0

 

 

सुरजीत भरमौरी की अगुवाई में उपमंडलाधिकारी भटियात के माध्यम से मनरेगा बचाओ संग्राम का महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भेजा

रिपोर्ट, अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चम्बा। आज जिलाध्यक्ष बनने के बाद सुरजीत भरमौरी ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के चुवाडी का दौरा किया चुवाडी पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से सुरजीत भरमौरी का भव्य स्वागत किया उसके बाद सुरजीत भरमौरी ने मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम की अध्यक्षता की और जन सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि मनरेगा गरीब परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण रोजगार एक्ट था लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार मनरेगा के स्वरुप को बदल रही है और गरीब लोगों के साथ अन्याय कर रही है भटियात विधानसभा सभा में लगभग 35000/ हजार मनरेगा जॉव कार्ड धारक हैं जिससे गरीब लोगों का चुल्हा जलता है उन्होंने कहा है कि मनरेगा बचाओ संग्राम की लडाई जारी रहेगी जब तक इस कानून को वापिस नहीं लिया जाता। इसके बाद भटियात विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के नेता व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भटियात और युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनाभ पठानिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुरजीत भरमौरी की अगुवाई में उपमंडलाधिकारी भटियात के माध्यम से मनरेगा बचाओ संग्राम का महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे