January 25, 2026

सलोरी-हेतापट्टी पुल के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया

0

सलोरी-हेतापट्टी पुल के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया

प्रयागराज। सलोरी-हेतापट्टी पुल के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया। ऐसे में मई से पुल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके बनने से जहां शास्त्री पुल पर यातायात का दबाव कम होगा, वहीं लोगों को जाम से भी राहत मिलेगी। झूंसी से शहर को जोड़ने वाले गंगा पर सलोरी-हेतापट्टी की लंबाई 3.6 किमी है। चार लेन पुल का निर्माण सेगमेंटल बाॅक्स गार्डर के आधार पर होगा। इसके निर्माण की लागत 952 करोड़ रुपये है। पुल 62 पिलर पर बनेगा।

इसके बनने से शास्त्री ब्रिज पर भारी वाहनों का आवागमन समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा झूंसी, जौनपुर, मछली शहर, गोरखपुर सहित पूर्वाचल की तरफ से आने वाले लोगों को घंटों जाम से निजात मिल जाएगी। सेतु निगम ने पुल को तैयार करने में ढाई साल का समय मांगा है।

गौरतलब है कि सलोरी से हेतापट्टी के बीच पुल निर्माण के बाद हेतापट्टी को लखनऊ के गोमती नगर की तर्ज पर विकसित करने की योजना है। पुल के निर्माण से थरवई, बहरिया, सिकंदरा, फैजुल्लापुर, सहसों, रामनगर, गारापुर और सराय चंडी सहित जौनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को शास्त्री पुल आने की जरूरत नहीं होगी।

प्रयागराज-गोरखपुर के सफर में डेढ़ घंटे की होगी बचत

गंगा नदी पर पुल के बनने से प्रयागराज-गोरखपुर का सफर आसान हो जाएगा। इस सफर में करीब डेढ़ घंटे का समय कम लगेगा। वहीं जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, सहसों, बहरिया, फूलपुर, प्रतापपुर आदि क्षेत्रों के लोगों को काफी समय बचेगा।

मंगलवार को प्रयागराज को गंगा नदी पर बनने वाले सलोरी-हेतापट्टी पुल के रूप में बड़ी सौगात मिली है। इसके निर्माण से लोगों को काफी राहत मिलेगी। – हर्षवर्धन बाजपेयी, विधायक, शहर उत्तरी

शासन ने पुल निर्माण का बजट जारी कर दिया है। इसके बनने से शास्त्री ब्रिज पर लगातार बढ़ रहा भारी वाहनों का बोझ कम होगा। – अनिरुद्ध यादव, मुख्य परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम

बजट जारी होने के बाद निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरा की जाएगी। उम्मीद है कि मई से पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा।

– रोहित मिश्रा, परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे