महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे ने किया कानपुर परिक्षेत्र का निरीक्षण , सूबेदारगंज – कानपुर के मध्य किया रात्रि फ़ुटप्लेट निरीक्षण, कानपुर के एमडीडीटीआई, ट्रैक्शन मशीन शेड एवं मेमू शेड का निरीक्षण
महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे ने किया कानपुर परिक्षेत्र का निरीक्षण
, सूबेदारगंज – कानपुर के मध्य किया रात्रि फ़ुटप्लेट निरीक्षण, कानपुर के एमडीडीटीआई, ट्रैक्शन मशीन शेड एवं मेमू शेड का निरीक्षण

दिनांक 20 जनवरी, 2026 की रात्रि को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, नरेश पाल सिंह ने प्रयागराज मंडल के सूबेदारगंज-कानपुर के मध्य रात्रि फुटप्लेट निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में दिनांक 21.01.2026 को महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे ने कानपुर में मेमू शेड, ट्रेक्शन मशीन शेड एवं एमडीडीटीआई कानपुर का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर, यतेंद्र कुमार; मुख्य विद्धुत लोको इंजीनियर आनंद सिंह, सचिव महाप्रबंधक अखिल शुक्ला, उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर आशुतोष सिंह एवं अन्य अधिकारी व निरीक्षक उपस्थित रहे ।
सूबेदारगंज–कानपुर खंड के फुटप्लेट निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा संरक्षा मानकों की गहन समीक्षा की गई। इस निरीक्षण के अंतर्गत लोको पायलट की कार्यप्रणाली, कंट्रोल डेस्क की स्थिति, ब्रेक प्रणाली की कार्यशीलता, स्पीडोमीटर, रेडियो संचार व्यवस्था, फायर फाइटिंग उपकरण, आपातकालीन ब्रेक प्रणाली, आवश्यक दस्तावेजों की उपलब्धता, लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट की सतर्कता, निर्धारित वर्दी एवं संरक्षा उपकरणों का उपयोग तथा नियमों के अनुरूप ड्राइविंग पद्धति की समीक्षा की गई, जिससे सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल परिचालन सुनिश्चित किया जा सके। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने कानपुर सेंट्रल पहुंचने के उपरांत रात्रि में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चल रि डेवलपमेंट कार्यों का जायजा लिया।
इसी क्रम में महाप्रबंधक ने दिनांक 21 जनवरी 2026 को एमडीडीटीआई में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कक्षाओं, सिम्युलेटर सुविधाओं, प्रयोगशालाओं तथा प्रशिक्षुओं को उपलब्ध कराई जा रही आधुनिक तकनीकी सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस संस्थान में लोको पायलटों के साथ-साथ विद्युत विभाग के विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उन्होंने क्लासरूम, ट्रैफिक मॉडल रूम, टीआरडी मॉडल रूम, योग कक्ष , हॉस्टल, लोको सिम्युलेटर एवं अन्य अधोसंरचना का जायजा लिया। महाप्रबंधक महोदय ने प्रशिक्षण कोर्सों के डिजिटलीकरण किए जाने के निर्देश दिए।
लोको पायलटों के तनाव प्रबंधन हेतु संचालित आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम की महाप्रबंधक द्वारा सराहना की गई। इसके अतिरिक्त, थ्री फेज लोको सिम्युलेटर पर दिए जा रहे ट्रेन ड्राइविंग प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। हरित वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महाप्रबंधक महोदय द्वारा संस्थान परिसर में पौधारोपण भी किया गया। प्रशिक्षण गुणवत्ता में सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए उन्होंने प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार घोषित किए। निरीक्षण के समय संस्थान के प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह एवं उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह उपस्थित रहे। इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा ट्रेक्शन मेंटेनेंस सेट का भी निरीक्षण किया गया वहां चल रहे मेंटेनेंस कार्यों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेंटेनेंस संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदय द्वारा मेमू शेड का निरीक्षण किया गया, जहां मेमू रेकों के अनुरक्षण, सुरक्षा मानकों तथा समयबद्ध रखरखाव प्रक्रियाओं की समीक्षा की गई। शेड में कार्यरत कर्मचारियों से संवाद कर उन्होंने कार्य प्रणाली की जानकारी ली तथा उच्च स्तरीय अनुरक्षण बनाए रखने के निर्देश दिए, जिससे सुरक्षित एवं विश्वसनीय रेल परिचालन सुनिश्चित हो सके।
मंडल विद्युत इंजीनियर/मेमू शेड रितेश ललवानी द्वारा पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मेमू शेड कानपुर की कार्यप्रणाली पर विस्तृत विवरण प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि सुगम एवं सुरक्षित रेल संचालन में लोको शेड की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तथा शेड से निकलने वाला प्रत्येक इंजन पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करने योग्य होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कोचिंग आकाश श्रीनेत्र भी उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक ने स्वच्छता, कार्यस्थल सुरक्षा, उपकरणों की उपलब्धता एवं ऊर्जा संरक्षण जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे यात्री सुविधाओं, संरक्षा एवं परिचालन उत्कृष्टता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है तथा इन क्षेत्रों में निरंतर सुधार की दिशा में प्रतिबद्ध है।

