नगर निगम इनफोर्समेंट टीम ने फुटपाथ दुकानदार को पीटा, नाराज फुटपाथ व्यापारियो ने सिविल लाइन्स थाने में प्रार्थना पत्र दिया

प्रयागराज आजाद स्ट्रीट वेंडर युनियन हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधी मण्डल प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी पार्षद पंकज जयसवाल संरक्षक दिवाकर त्रिपाठी अधिवक्ता पवन चौरसिया के साथ सैकड़ो फुटपाथ दुकानदार सरोजनी नायडू मार्ग वेंडिंग जोन घटना स्थल पहुंच कर पीड़ित दुकानदार प्रमोद चौरसिया से वार्ता की सभी युनियन के पदाधिकारियो दुकानदारो ने सिविल लाइन्स थाने में प्राथमिकी के लिए प्रार्थना पत्र दिया। रवि शंकर द्विवेदी टाऊन वेंडिग कमेटी सदस्य ने बताया सरोजनी नायडू मार्ग पर वेंडिंग जोन प्रस्तावित है उक्त स्थल पर आज 21 जनवरी को सुबह 9 बजे बिना पूर्व सूचना के प्रधान मंत्री स्वनिधी योजना लाभार्थीयो के साथ नगर निगम इन्फोर्समेन्ट टीम द्वारा मार पीट गाली गलौज की गयी जो पथ विक्रेता कानून 2014 व मानवाधिकार कानून का सीधा सीधा उल्लघंन है । नगर निगम इन्फोर्समेन्ट टीम द्वारा दुकानो का सामन उठाने लगे पीड़ित ने सामान हटाने का आग्रह भी किया इनफोर्समेंट की पूरी टीम ने उसे घेर लिया टीम के वी के सरोज ने गाली देते हुए मारने पीटने लगे पहले हांथ पर फिर बांए कान पर मुक्का मारा जिससे कान सुन्न हो गया कान से सुनाई नहीं दें रहा । मारपीट का विडियो भी बना है। सरोजनी नायडू मार्ग फुटपाथ दुकानदारो ने इनफोर्स मेंट टीम के खिलाफ थाने में तहरीर दी स्ट्रीट वेंडर कानून की घाटा 27 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की मांग की। युनियन कल नगर निगम में नगर आयुक्त से मिलकर इनफोर्समेंट टीम के अवैधानिक कार्यवाही के खिालाफ ज्ञापन सौपेगा। इस दौरान अधिवक्ता सुंघाशू पाण्डे अरविन्द मिश्रा शहजादे संजय अग्रवाल रीतेष श्रीवास्तव मुकेश सोनकर सुधाकर सिंह दीपक सोनकर मो नसीम मो अनस सतना रायण केसरवानी अनिल कुमार मिश्रा रंजीत सोनकर सुभाष सिंह प्रेम चन्द राम ज्ञान पाण्डे आशीष रवीन्द्र चौरसिया रविंद्र गुप्ता विनोद चौरसिया अशोक कुमार यार मोहम्मद सहित सैकड़ो दुकानदार मौजूद रहे।

