सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया सफल अनावरण
सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया सफल अनावरण
उत्तर प्रदेश के बांदा में बीते 13 सितंबर को हुई सर्राफा व्यापारी के साथ लूट का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया ।
आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के गिरवां थाना क्षेत्र से आया था जहां विगत 13 सितंबर को तीन अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने नरैनी से अपने घर बांदा वापस आ रहा था तभी अचानक बीच रास्ते में तीन बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की बाईक रोक कर उसके साथ मारपीट करते हुए उससे सोने चांदी के आभूषण और नकदी लूट कर कर मौके से फरार हो गए थे। जैसे ही पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्यवाही शुरू कर दी और घटना के अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया । जनपद की एसओजी टीम व स्थानीय पुलिस की टीम ने दिन रात मेहनत करते हुए घटना को अंजाम देने वाले वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने में सहयोग करने वाले लोगों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है जिसमे से एक अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने SOG टीम व स्थानीय पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए 25 हजार रुपए की धनराशि इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता