January 17, 2026

15 फरवरी तक आयोजित मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का सांसद फूलपुर ने किया उद्घाटन

0

15 फरवरी तक आयोजित मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का सांसद फूलपुर ने किया उद्घाटन


माघ मेला-2026 के पावन अवसर पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा परेड ग्राउण्ड त्रिवेणी रोड प्रयागराज में मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी माघ मेला-2026 का आयोजन मुख्यालय के निर्देशानुसार परेड ग्राउण्ड त्रिवेणी रोड प्रयागराज में 15.02.2026 तक किया जा रहा है। मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, 2026 का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि प्रवीण पटेल सांसद फूलपुर, प्रयागराज /विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र चौधरी, विधान परिषद सदस्य के कर कमलों द्वारा किया गया।

स्वदेशी अभियान को सफल बनाने में खादी तथा ग्रामोद्योगी वस्तुओं को आमजन मानस से दैनिक जीवन में अधिक से अधिक उपयोग करने का आवाहन किया । उन्होने यह भी कहा कि खादी ग्रामोद्योग की वस्तुओं को बढावा देने से ग्रामीण अंचल के पराम्परागत कारीगरों शिल्पियों कत्तिन बुनकरों के जीवन स्तर को उचा उठाने में सहयोग होता है। साथ ही देश की आर्थिक तरक्की भी होती है। प्रधानमंत्री जी के ओकल फार लोकल के विचार को स्वदेशी अभियान की सफलता का आधार बताया।

प्रदर्शनी में खादी संस्थाओं एवं ग्रामोद्योगी इकाईयों हेतु कुल-210 स्टाल बनवाये गये है, जिसमें ग्रामोद्योगी इकाईयां अपने उत्कृष्ट उत्पादों/वस्तुओं की बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु प्रतिभाग करती हैं, जिसमें प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों जैसे-झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, एवं उत्तराखण्ड आदि राज्यों की खादी संस्थाओं द्वारा खादी के वस्त्र जैसे-कटिया, रेशम, पोली खादी, सूती व ऊनी वस्त्रों एवं अन्य परिधानों की बिक्री की जायेगी।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों का जवाहर लाल जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया तथा अन्त में अतिथियों तथा उपस्थित लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे