भरमौर मणिमहेश यात्रा को लेकर तैयारी, धरवाला में सराय भवन हेतु स्थल का किया गया निरीक्षण
भरमौर मणिमहेश यात्रा को लेकर तैयारी, धरवाला में सराय भवन हेतु स्थल का किया गया निरीक्षण

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा
विधानसभा क्षेत्र भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने वीरवार को धरवाला में मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और आपदा की स्थिति में राहत व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सराय भवन निर्माण की संभावनाओं को लेकर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।
विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि भविष्य में मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षित सराय भवन का होना अत्यंत आवश्यक है, जिससे यात्रियों को ठहराव, सुरक्षा और राहत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जा सकें।

