January 17, 2026

मेडिकल कॉलेज चंबा को भरमौर विधायक डॉ जनक राज ने भेंट कीं 15 व्हील चेयर

0

मेडिकल कॉलेज चंबा को भरमौर विधायक डॉ जनक राज ने भेंट कीं 15 व्हील चेयर

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चम्बा। भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती मरीज़ों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन को 15 व्हील चेयर भेंट कीं। इस पहल से अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले बुज़ुर्गों, दिव्यांगों और गंभीर रूप से बीमार मरीज़ों को काफी सहूलियत मिलेगी।
इस अवसर पर डॉ. जनक राज ने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। मेडिकल कॉलेज चंबा में दूर-दराज़ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आते हैं, ऐसे में व्हील चेयर की उपलब्धता से मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी।
अस्पताल प्रशासन ने इस सहयोग के लिए विधायक डॉ. जनक राज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मरीजों की आवाजाही में आसानी होगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
इस मौके पर अस्पताल के अधिकारी, स्टाफ सदस्य और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे