श्रृद्धालुओ तीर्थ यात्रियो से आटो टैक्सी वालो द्वारा अधिक किराया वसूला जा रहा
श्रृद्धालुओ तीर्थ यात्रियो से आटो टैक्सी वालो द्वारा अधिक किराया वसूला जा रहा

सिविल डिफेन्स के वार्डेन्स ने निधारित किराया लेने को किया जागरूक

प्रयागराज जिलाधिकारी / कन्ट्रोलर सिविल डिफेन्स के निर्देश पर फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर डियूटी पर तैनात भरत लाल पाल को सूचना मिली टैम्पो टैक्सी वाले तीर्थ यात्रियो से अधिक किराया वसूल रहे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर टैम्पो वालो को समझाया अधिक किराया लेने की शिकायत जिलाधिकारी को मिलने पर गाड़ी सीज भी हो सकती है सभी टैक्सी वालो ने गलती मानते हुए उचित निर्धारित तय किराया लेन की बात मानी । इस दौरान संगम लाल रविंद्र कुलदीप जायसवा लमनीष सोनी अनिल सोनी अभिषेक पांडे गोपी मिश्रा शिव मूरत राजीव राम आसरे ओम प्रकाश मौजूद रहे। डिविजनल वार्डेन डा० शंशाक ओझा ने वार्डेन्स के सराहनीय कार्य की प्रशंशा की।

