छमैरी, सैल व ऊपरली छमैरी के लोग आज उपायुक्त चम्बा से मिले और गांव तक सड़क सुविधा न होने को लेकर ज्ञापन सौंपा

चम्बा जिला के गांव छमैरी, सैल व ऊपरली छमैरी के लोग आज उपायुक्त चम्बा से मिले और गांव तक सड़क सुविधा न होने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान की कथित अनदेखी के कारण पिछले पांच वर्षों से उनके गांव के लिए सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने सवाल उठाया कि विभाग इस गंभीर समस्या पर क्यों खामोश है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक नीरज नैय्यर द्वारा सड़क के लिए दिए गए 20 हजार रुपये का उपयोग किस कार्य में किया गया, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। उन्होंने मांग की कि प्रधान से इस विषय में जवाब तलब किया जाए।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बच्चे जिस प्राथमिक पाठशाला में पढ़ते हैं, प्रस्तावित एंबुलेंस सड़क उसी स्कूल परिसर से होकर गुजरेगी। सड़क निर्माण से बच्चों की सुरक्षा व सुविधा दोनों प्रभावित हो सकती हैं।
ग्रामीणों ने उपायुक्त से आग्रह किया कि इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाएं तथा बीडीओ को भी इसकी जानकारी दी जाए, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।

