January 17, 2026

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने माघ मेला क्षेत्र में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जनपद न्यायालय के शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया

0

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने माघ मेला क्षेत्र में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जनपद न्यायालय के शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया

प्रयागराज। दिनांक 12.1.2026 को माघ मेला क्षेत्र ,2026 के सेक्टर 1 में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जनपद न्यायालय के शिविर का उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय ,प्रयागराज । भूमि अधिग्रहण दावाअधिनियम पीठासीन अधिकारी, राम प्रताप सिंह राणा, एडीजे प्रथम, रविकांत नोडल अधिकारी/एडीजे, श्रीमती तृषा मिश्रा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासन से जुड़े संबंधित अधिकारी,पुलिसकर्मी कर्मचारियों व परा विधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा माघ मेला शिविर का उद्घाटन करते हुए उपस्थित समस्त आम जनमानस व कर्मचारियों को बताया कि माघ मेला क्षेत्र में स्थापित जनपद न्यायालय के शिविर से एक माह तक प्राविधिक स्वयंसेवक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त श्रद्धालुओं को विधिक सहायता प्रदान की जाएगी एवं उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया जाएगा ।माघ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी।
दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा यह बताया गया कि माघ मेला क्षेत्र में स्थापित समस्त थानों में परा विधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति कर के आम जनमानस व श्रद्धालुओ को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए परा विधिक स्वयं सेवक 24 घंटे तत्पर रहेंगे। भूले भटके शिविर में दो परा विधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति कर अपने परिवारजनों से बिछड़े लोगों को उनके परिवार से मिलने में सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक दिवस माघ मेला क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर नुक्कड़ नाटक ,कविता व अन्य प्रकार के साधनों से श्रद्धालु व आम जनमानस को विधिक जानकारी प्रदान की जाएगी।
यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे