कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

प्रयागराज । कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा अपने एक वर्ष के सफल सेवा कार्यकाल के उपलक्ष्य में आयोजित प्रथम स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास, सांस्कृतिक वैभव एवं सम्मान समारोह के साथ अत्यंत भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों एवं हॉस्पिटल स्टाफ की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक एवं प्रख्यात सर्जन डॉ. सुनील विश्वकर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने हॉस्पिटल की एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के दौरान सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।
समारोह का प्रमुख आकर्षण रहा आयोजित कवि सम्मेलन, जिसमें हास्य कवि बिहारी लाल अंबर, युवा कवि कुमार विकास, टेलीविजन फेम कवि शिवम भगवती एवं कवि अंबुज उषानंदन ने अपनी ओजपूर्ण, हास्य एवं भावनात्मक रचनाओं से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन का सशक्त एवं प्रभावी संचालन कवि बागी विकास द्वारा किया गया। इसके साथ ही नृत्य एवं गीत कार्यक्रमों ने सांस्कृतिक संध्या को और भी आकर्षक बना दिया।
इस अवसर पर आयोजित अवार्ड एवं सम्मान समारोह में हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इंस्पायरिंग मेंटर अवार्ड डॉ. कीर्ति, बेस्ट एम्प्लॉई ऑफ द ईयर प्रबंधक खुशबू तिवारी, आउटस्टैंडिंग इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम डॉ. अविनाश विश्वकर्मा, विकास गुप्ता एवं ममता सिंह, बेस्ट आरएमओ डॉ. अजय यादव, बेस्ट नर्स पूनम यादव एवं धर्मेंद्र सिंह, बेस्ट ओटी तकनीशियन सुरेंद्र कुमार, बेस्ट फार्मासिस्ट नीरज विश्वकर्मा, बेस्ट नर्सिंग असिस्टेंट मिथिलेश, बेस्ट रिसेप्शनिस्ट सुरेंद्र मौर्य, बेस्ट सिक्योरिटी अशोक गुप्ता तथा बेस्ट हाउसकीपिंग सुनीता गौतम को सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. मंजुल मिश्र, डॉ. राकेश सिंह मौर्य, डॉ. तनय सिंह, डॉ. अभिषेक झा, डॉ. एम.पी. सिंह, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. राकेश पासवान, डॉ. गुलाब सोनी, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. राम सिया, डॉ. सुनील सिंह, डॉ. अंबुज त्रिपाठी, डॉ. सुमन पंत, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. साक्षी अग्रवाल, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. विकास सिंह, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. सत्यजीत सिंह, डॉ. राम कृष्ण, डॉ. प्रफुल्ल राय, डॉ. राजुल अभिषेक, डॉ. नीतीश सिंह एवं डॉ. शैलेन्द्र सिंह को उनके-अपने विभागों में अतुलनीय योगदान के लिए “शिल्ड ऑफ सोसायटी” से सम्मानित किया गया।
समारोह के अंत में कार्यक्रम आयोजक निखिल श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों, चिकित्सकों, कवियों, कलाकारों एवं समस्त हॉस्पिटल परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन किया। यह आयोजन कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की उपलब्धियों के साथ-साथ समाज के प्रति उसकी सेवा भावना का सशक्त प्रतीक बना।

