डिप्टी सी एम को माघ मेला क्षेत्र के प्राकृतिक बाजार के परम्परागत वेंडरो ने दिया ज्ञापन

*डिप्टी सी.एम ने दिया भरोसा गरीबो को हटाने नहीं रोजगार के अवसर प्रदान कर रही सरकार*
*महाकुंभ मेले में नहीं हटाया गया था प्राधिकरण ने काटी थी रसीद*
प्रयागराज, आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन का प्रतिनिधी मण्डल प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी राधा रानी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मिलकर मेला प्राधिकरण द्वारा परम्परागत वेंडरो (पीएम स्वनिधि लाभार्थियो) के उत्पीड़न बिना नोटिस सामान जप्ती रसीद दिये बिना आए दिन उत्पीड़न से रोजगार पर संकट आ गया । प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने डिप्टी सीएम को बताया महाकुंभ अर्ध कुंभ मेले परम्परागत वेंडरो को हटाया नहीं गया था, सदियो से मेला होता आ रहा माघ मेले मे हटाने के पीछे कहीं पूंजीवाद बड़े दुकानदारो की साजिश तो नहीं ठेले वालो से संनातनी मेला गुलजार होता आया।
महामंत्री ने कहा प्रयागराज में लगने वाले पौराणिक मेला कुभ अर्ध कुम्भ मेले में सैकड़ो वर्षों से अपना रोजगार कर परिवार का जीवकोपार्जन करने वाले असंगठित द्देत्र के परम्परागत रूप से माला फूल प्रसाद नारियल चुनरी बिन्दी चूड़ी खिलौना चाय पान खाद्य सामग्री विक्रेताओ को मेला प्राधिकरण व पुलिस द्वारा उनके मूल स्थानों से मेले के दौरान हटाया जाना,पथ विक्रेता कानून 2014/ केन्द्रीय व यू.पी नियमावाली 2017
स्ट्रीट वेन्डर एक्ट की धारा 38 के अर्न्तगत प्राकृतिक बजार (नेचुरल मार्केट) के परम्परागत रेहड़ी पटरी दुकानदारो को हटाये बिना उन्हे समाहित करने का प्राविधान है।
संगम किला क्षेत्र की अध्यक्ष राधा रानी ने बताया प्रधान मंत्री द्वारा असतांठित क्षेत्र के लघु व्यापारियो को रोजगार करने के लिए 15, 25,50 हजार का लोन दिया गया जिसकी मासिक किश्त दुकान की आमदनी से भरी जा रही दुकाने हटाने से बैंको की किश्त व जिविकोपार्जन कैसे होगा लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे इसका जिम्मेदार कौन होगा।
रवि शंकर द्विवेदी ने बताया मेले में 80% प्रतिशत श्रृद्धालू तीर्थ यात्री मध्यम एव कम आमदनी वाले इन्ही परम्परागत वेंडरो ठेला खुमचा वालो से सस्ती और किफायती सामान खरीदते है।
मेला प्राधिकरण द्वारा टेंडर की महंगी दुकानो पर समान महंगा होने के कारण लोग खरीदारी नहीं कर पाते वहीं ठेला जमीन पर समान बेचने वालो से वस्तुए लेते है इन्हे हटाने के पीछे कोई साजिश तो नहीं ।
युनियन की मुख्य मांग :
1 पथ विक्रेता कानून 2014 की धारा 38 के अंतर्गत विरासत बाजार नेचुरल माक्रेट के परम्परागत वेंडरो को स्थान निर्धारित करें ।
2 मेला सलाहकार समिति में युनियन के दो सदस्यो को शामिल किया जाये । इस दौरान संगम नोज की अध्यक्ष राधा रानी निषाद, मुकेश सोनकर लाल बाबू मुन्ना लाल कल्लो निषाद मुन्ना निषाद अंजू उर्मिला गुड़िया सविता रानी अविनाश त्रिपाठी मौजूद रहे।

