January 17, 2026

झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता की कर दी गई हत्या,एस‌एसपी ने मुख्य आरोपी पर घोषित किया 25000 का इनाम

0

झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता की कर दी गई हत्या,एस‌एसपी ने मुख्य आरोपी पर घोषित किया 25000 का इनाम

झांसी।वीरांगना लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी की चर्चित पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।अनीता का शव सोमवार तड़के स्टेशन-सिविल लाइन रोड पर पड़ा मिला।सिर पर चोट के निशान हैं और मंगलसूत्र,मोबाइल गायब थे।अनीता का ऑटो भी बगल में पलटा हुआ था।पहले मामले को एक्सीडेंट समझा गया था। हालांकि बाद में पता लगा कि अनीता की हत्या गोली मारकर की गयी थी।पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।एस‌एसपी ने मुख्य आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है।

दो को हिरासत में लिया गया

अनीता चौधरी की संदिग्ध हालातों में शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनीता की गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आई है।पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया है,जबकि मुख्य आरोपी मुकेश झा पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।

यहां समझें पूरा मामला

नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा निवासी 33 वर्षीय ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी का शव स्टेशन रोड पर सोमवार तड़के मिला था।पास ही अनीता का ऑटो भी पलटा हुआ पड़ा था। पुलिस ने एक्सीडेंट केस मानते हुए शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।शाम क़ो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनीता की मौत गोली लगने से होने की बात सामने आई तो पुलिस हरकत में आ गयी।पुलिस ने अनीता के पति की तहरीर पर अनीता के पूर्व परिचित मुकेश झा,मुकेश के लड़के शिवम और रिश्तेदार मनोज झा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शिवम और मनोज क़ो गिरफ्तार कर लिया है।एसएसपी
बीबीजीटीएस मूर्ति ने मुकेश झा पर 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दीं हैं।

अनीता और आरोपी की कई साल से दोस्ती थी- पुलिस

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने इस घटना को लेकर बताया कि अनीता की पिछले कई साल से मुकेश से दोस्ती थी और वह साथ भी रहते थे,लेकिन बाद में दोनों में बिगड़ गयी थी।अनीता की बहन का आरोप है कि मुकेश काफी दिनों से अनीता को परेशान कर के धमकी दे रहा था।बता दें कि अनीता ने परिवार चलाने के लिए लगभग पांच साल पहले लोन पर ऑटो लिया था।अनीता ने दिन और रात में ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करती थी।अनीता के हौसले की तारीफ करते हुए तत्कालीन डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने अनीता को सम्मानित भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे