January 17, 2026

भारत संजीवनी इनिशिएटिव के अंतर्गत, वेटरनरी सेवाओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित

0

भारत संजीवनी इनिशिएटिव के अंतर्गत, वेटरनरी सेवाओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 से वेटरनरी सेवाओं के लिए किया जा सकता है संपर्क

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में भारत संजीवनी इनिशिएटिव के अंतर्गत लोगों को उनके घर-द्वार पर उपलब्ध करवाई जा रही वेटरनरी सेवाओं की समीक्षा को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया ।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान 1962 भारत संजीवनी इनिशिएटिव के तहत मोबाइल वैन के माध्यम से जिला में प्रदान की जा रही पशु चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की।
मुकेश रेपसवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पशुपालकों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी सेवाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।
साथ में उन्होंने नियमित अंतराल के भीतर जिला के विभिन्न स्थानों पर संचालित गौसदनों में पशुओं की देखभाल के लिए विशेष सत्र आयोजित करने की भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को भी कहा।
सहायक निदेशक पशुपालन डॉ. मुकुल कायस्थ ने बैठक में अवगत किया कि जिला में चार मोबाइल वैन के माध्यम से पशुपालकों को उनके घर-द्वार पर पशु चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
साथ उन्होंने यह भी बताया कि पशुपालक टोल-फ्री नंबर 1962 के माध्यम से वेटरनरी सेवाओं के लिए संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में भारत संजीवनी की ओर से राज्य कार्यक्रम प्रभारी अरुणदीप कौर , डॉ. हर्षित सोनी, डॉ.चेतन नरूला ,डॉ. विजय पठानिया सहित नरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे