January 17, 2026

एफसीए के अंतर्गत लंबित मामलों का समयबद्ध रूप से किया जाए निपटारा–उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

0

एफसीए के अंतर्गत लंबित मामलों का समयबद्ध रूप से किया जाए निपटारा–उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो प्रयागराज

चम्बा। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के अंतर्गत लंबित मामलों का समयबद्ध रूप से निपटारा सुनिश्चित बनाया जाए।
उपायुक्त आज एफसीए के अंतर्गत उपमंडल चंबा एवं तीसा में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं से संबंधित अनुमति मामलों की प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री स्वयं एफसीए मामलों की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं, ऐसे में सभी संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने इस दौरान उपमंडल चंबा एवं तीसा के अंतर्गत विभिन्न मामलों के अंतर्गत प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर लगने वाली आपत्तियों के त्वरित समाधान को लेकर आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान गत बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों की भी समीक्षा की।
बैठक में वन मंडल अधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार, जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल चंबा जोगेंद्र शर्मा तथा सहायक अभियंता तीसा संजीव अत्री उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे