मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 जनवरी को प्रयागराज आ सकते

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 जनवरी को प्रयागराज आ सकते हैं। मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। गंगा पूजन करेंगे और मेले में सतुआ बाबा के शिविर से एकादशी के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। माघ मेले का सबसे बड़ा स्नान पर्व 18 जनवरी को मौनी अमावस्या पर होगा। अनुमान है कि इस दिन साढ़े तीन से चार करोड़ श्रद्धालु स्नान के लिए आएंगे। ऐसे में इसे सुरक्षित और सकुशल कराने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री 10 जनवरी को लगभग चार घंटे प्रयागराज में रहेंगे। यहां आगमन पर शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।
इसके बाद गंगा पूजन करेंगे, हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे, नए बनाए गए रामजानकी मंदिर का दर्शन करेंगे और पुजारी ब्लॉक का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद महावीर मार्ग पर जगद्गुरु संतोषदास ‘सतुआ बाबा’ के शिविर में जाएंगे। इस दिन इनके शिविर से एक यात्रा निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि सीएम यात्रा में शामिल होंगे। बाद में मेला कार्यालय में मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। चर्चा है कि मुख्यमंत्री कुछ लोकार्पण-शिलान्यास भी कर सकते हैं। इस बारे में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि सीएम कार्यालय से अभी कोई अधिकृत सूचना नहीं आई है। अगर सूचना आएगी तो लोकार्पण और शिलान्यास के लिए भी सूची तैयार कर ली जाएगी। शिविर में होंगे कई कार्यक्रम महावीर मार्ग पर जगद्गुरु संतोष दास ‘सतुआ बाबा’ के शिविर में कई कार्यक्रम होंगे। 12 से 18 जनवरी तक डॉ. रामकमल दास वेदांती राम कथा सुनाएंगे। जबकि 20 से 26 जनवरी के बीच अनिरुद्धाचार्य कथा सुनाएंगे। जबकि प्रदीप मिश्र 27 से 31 जनवरी के बीच शिवचर्चा करेंगे।

