January 17, 2026

शिव भारतीया की धुआ धार पारी ने नगर आयुक्त इलेवन को हराया

0

शिव भारतीया की धुआ धार पारी ने नगर आयुक्त इलेवन को हराया

प्रयागराज खेलो प्रयताराज के तहत आयोजित महापौर कप क्रिकेट मैच खेल गाँव पब्लिक स्कूल में मैत्रीय क्रिकेट मुकाबले का महापौर क्लब v/s नगर आयुक्त इलेवेन का टास महापौर ने टास जीत कर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला लिया 10 ओवर के मैच में शिव कुमार भारतीय की धुआधार 80 रन से 124 रन का लक्ष्य नगर आयुक्त इलेवेन को दिया। महापौर गणेश केसरवानी की शानदार गेंदबाजी अच्छी फील्डिग की बदौलत नगर आयुक्त इलेवेन मात्र 83 रनो पर सिमट गयी । महापौर ने दो विकेट लिए
दूसरा मैच आठ आठ ओवरो का मैच महापौर क्लब v/s संगठन प्रतिनिधी के बीच मुकाबले का टास महापौर ने जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 8 ओवर में 85 रन पर बनाए संगठन प्रतिनिधी ने मात्र 5.1 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 87 रन बनाकर जीत दर्ज की। शुधाशू त्रिपाठी ने मात्र 12 गेदो पर अर्थशतक बनाकर टीम को जीत दर्ज कराई । इस दौरान प्रवीण पटेल सांसद महापौर गणेश केसरवानी नगर आयुक्त सीलम तेजा सांई खेल गाँव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन यूके मिश्रा खेलो प्रयागराज के संयोजक आशीष कुमार द्विवेदी एसीए के के बी काला पार्षद शिव सेवक सिंह किरन जैयसवाल सोनिका अग्रवाल कुसुम लता अमित सिंह बबलू रघुवंशी पंकज जयसवाल सहित नगर निगम के अधिकारी पार्षद मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे