माघ मेला–2026 के सकुशल आयोजन हेतु संयुक्त ब्रीफिंग बैठक आयोजित

प्रयागराज में माघ मेला–2026 का आयोजन दिनांक 03 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस अवधि में देश के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के रेल मार्ग से आगमन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने हेतु उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्टेशनों पर व्यापक एवं समन्वित तैयारियाँ की जा रही हैं।

इन्हीं तैयारियों के क्रम में आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज के सभागार कक्ष में संयुक्त ब्रीफिंग/समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रेलवे सुरक्षा बल (RPF), राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), वाणिज्य शाखा तथा परिचालन शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही।
इस संयुक्त ब्रीफिंग सभा में एडीजी रेलवे प्रकाश
डी, IPS, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे, श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज मंडल, रजनीश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/प्रयागराज, विजय प्रकाश पंडित, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन, एसपी, जीआरपी प्रशांत वर्मा, IPS सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान माघ मेला अवधि में भीड़ प्रबंधन, यात्री सुरक्षा, स्टेशन परिसरों की सुव्यवस्था, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की कार्ययोजना तथा अंतर-विभागीय समन्वय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि पूर्व में आयोजित बड़े धार्मिक आयोजनों के दौरान प्राप्त अनुभवों एवं सफल कार्यप्रणालियों का प्रभावी उपयोग माघ मेला–2026 में किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को निर्बाध, सुरक्षित एवं सुचारु रेल सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
रेल प्रशासन माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं सुचारु रेल सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

