January 17, 2026

GMSSS Saho के विद्यार्थियों ने OJT (On the Job Training) के अंतर्गत PHC Chaned का शैक्षणिक भ्रमण

0

GMSSS Saho के विद्यार्थियों ने OJT (On the Job Training) के अंतर्गत PHC Chaned का शैक्षणिक भ्रमण

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चम्बा। आज GMSSS Saho के विद्यार्थियों ने OJT (On the Job Training) के अंतर्गत PHC Chaned का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर डॉ. करण हितेशी ने विद्यार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ, टीकाकरण, बाह्य रोगी सेवाएँ, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों तथा आपातकालीन सेवाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली को समझने का अवसर मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे