January 17, 2026

महापौर गणेश केसरवानी सासंद प्रवीण पटेल ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

0

*खेलो प्रयागराज महापौर कप -2025 का आगाज

महापौर गणेश केसरवानी सासंद प्रवीण पटेल ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

*महापौर ने स्वच्छता की शपथ दिलाई*

प्रयागराज खेलो प्रयागराज महापौर कप 2025 सीजन टू नगर निगम द्वारा स्वच्छता और स्वाथ्य का समावेश आयोजित। 28 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक। 1 जनवरी से 2 जनवरी महापौर v/s नगर निगम मैत्री क्रिकेट मैच खेल गाँव । इस बार पैरा एथलीट के साथ महिला पार्षदो ने मिशन शक्ति के अन्तर्गत भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी सांसद प्रवीण पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ। मुख्य अतिथि गणेश केसरवानी को नगर आयुक्त सीलम तेजा साई ने पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौड़ का महापौर गणेश केसरवानी ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रवीण पटेल का स्वागत महापौर ने किया, विशिष्ठ अतिथि ई हर्ष वर्धन बाजपेई का स्वागत पार्षद आशीष द्विवेदी ने पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया । कीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार विधायक दीपक पटेल को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया । मुख्य अतिथि महापौर ने खेलो प्रयागराज महापौर कप के आयोजन पर कहा मा प्रधान मंत्री जी ने खेलो इंडिया की शुरुआत की यह खेल नगर निगम द्वारा स्वच्छता और स्वास्थ का समावेश है आज खेल मैदान से लगभग गायब हो गये बच्चो को प्रेरित करने उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर आयोजन किया जा रहा जिसमें एथलेटिक्स, पैराथलेटिक्स,बैडमिंटन बास्केट बॉल,बाक्सिंग, शतरंज,क्रिकेट,फुटबॉ,हैन्डबाल, हाकी, जूडो कबड्डी,कराटे,खो खो, लाँन टेनिस,टेबल टेनिस, ताइक्वांडों, बालीबाल, रोइंग, कयाकिंग, एवं कैनोइंग स्केटिंग में 2400 से अधिक खिलाड़ी लेंगें हिस्सा, 21 खेलों का महाकुंभ नगर निगम प्रयागराज खेल प्रेमियों के लिए ‘महापौर कप 2026’ विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खेल गाँव पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया । बच्चो ने मार्च पास्ट, जिमनास्टिक डिस्प्ले खेल गांव पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्रस्तुत किया । अपर नगर आयुक्त दीप शिखा ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान महापौर की पत्नी सविता केसरवानी अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला पार्षद किरन जयसवाल पार्षद शिव सेवक सिंह पार्षद सुनीता चोपड़ा पार्षद सोनिका अग्रवाल पार्षद पंकज जयसवाल पार्षद बबलू रघुवंशी सहित सभी गणमान्य पार्षद व कोच सरदार कुलदीप सिंह पीके पाण्डे शाहित कमाल संजय यादव मानस निषाद उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे