January 17, 2026

फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों को राजकीय महाविद्यालय चंबा में सम्मानित किया गया

0

फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों को राजकीय महाविद्यालय चंबा में सम्मानित किया गया

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चम्बा। जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागध्यक्ष प्रोफेसर सचिन मेहरा ने कहा कि नाहन में आयोजित हुई सीनियर स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप में चम्बा की टीम की ओर से खेलते हुए शुभम शर्मा ने अपने शानदार खेल से सबका ध्यान आकर्षित कियाऔर उनके निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए चुना।
इसके पश्चात् शुभम शर्मा ने ऊना में आयोजित राष्ट्रीय टीम के चयन शिविर में भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी उत्कृष्ट फिटनेस, तकनीकी कौशल और खेल समझ से चयन समिति को प्रभावित किया। अंतिम चयन सूची में शुभम शर्मा का नाम शामिल हुआ जो चम्बा और हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। इसके पश्चात् शुभम शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता में भाग लिया ।
यह प्रतियोगिता 15-19 दिसंबर 2025 से माहिलपुर, पंजाब में आयोजित की गयी जिसमें शुभम शर्मा ने अपने खेल कोशल से सबको अचंभित कर दिया।
शुभम शर्मा की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और शुभचिंतकों ने उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी।
इसके इलावा 18 नवंबर से 21 नवंबर तक राजकीय महाविद्यालय चम्बा में आयोजित हुई अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर राजकीय महाविद्यालय चम्बा के तीन खिलाड़ियों सुभम शर्मा, साहिल शेखर और कुशल ठाकुर का चयन दिनांक 05से 11 जनवरी तक संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय जालंधर में आयोजित होने वाली अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो राजकीय महाविद्यालय चम्बा के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
इन खिलाड़ियों का फुटबॉल की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता संतोष ट्रॉफी और अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य डॉ मदन गुलेरिया ने इन खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन में प्राचार्य डॉ मदन गुलेरिया ने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते और शुभकामनायें देते हुए कहा कि चम्बा के खिलाड़ियों का हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट व अन्य खेलों में प्रभुत्व रहा है। चम्बा के चौगान और बारगाह में खेलते हुए विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर प्र चम्बा का नाम रोशन किया है। इसी श्रृंखला में इन तीन फुटबॉल खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय, प्रेरणादायक एवं गौरवान्वित करने वाला है।
इस अवसर पर प्रोफेसर राकेश राठौर, प्रोफेसर परबिंदर कुमार, डॉ सपना बक्शी, प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर सचिन मेहरा इत्यादि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे