ऑपरेशन सतर्क के तहत प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत रेल सुरक्षा बल , जीआरपी छिवकी एवं सीआईबी प्रयागराज की संयुक्त टीम ने प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
दिनांक 24 दिसंबर 2025 को स्टेशन पर नियमित चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या–2 पर दिल्ली दिशा की ओर बेंच पर बैठे एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग से बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लाल बाबू कुमार, पुत्र शत्रुधन शाह, उम्र 26 वर्ष, निवासी बांकीपुर, थाना फतुवा, जिला पटना (बिहार) के रूप में हुई है।
अभियुक्त के पास से 8PM ब्रांड की 750 एमएल की 04 बोतल, 8PM ब्रांड की 180 एमएल की 20 बोतल,एमस्टल बीयर 500 एमएल की 10 बोतल बरामद की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹7,580/- है।
गिरफ्तार आरोपी को बरामद शराब सहित आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु जीआरपी छिवकी को सुपुर्द कर दिया गया है।
रेल प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस को दें, जिससे यात्रियों की सुरक्षा एवं रेलवे परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

